अमीर बनने के लिए सात नियम ! 7 Rules To Become Rich
अमीर बनने के लिए सात नियम ! 7 Rules To Become Rich
If you like this post, Please Share it.
सबसे पहले आप यह बताइए कि क्या आप अमीर बनना चाहते हैं? मुझे पता है कि आपका उत्तर “हाँ” ही होगा।
क्योंकि आपकी तरह इस दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति अमीर बनना चाहता है और जो अमीर है वह और ज्यादा अमीर बनना चाहता है।
लेकिन अमीर बनने की इतनी इच्छा के बाद भी आज दुनिया में अमीर लोग कम और गरीब लोग ज्यादा हैं।
ऐसा क्यों है?
ऐसा इसीलिए है क्योकि अमीर बनने के लिए जिन नियमों का ध्यान रखना पड़ता है वह या तो हमें पता नहीं है या हम उन नियमों को जानने के बाद भी उन्हें अपने जीवन में प्रयोग नहीं करते हैं।
दोस्तों! आज मैं आपको अमीर बनने के लिए कुछ जरुरी नियम बताऊंगा जिनको यदि आप अपने जीवन का हिस्सा बना लें तो आप अमीर जरूर बन जाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इन शानदार नियमों को मैंने टी. हार्व एकर (T. Harv Eker) की Famous book से लिया है जिसका नाम है–
सीक्रेट्स ऑफ़ द मिलियनेअर माइंड। (Secrets of the Millionaire Mind)
इस Book में से मैंने कुछ ऐसे नियमों को पढ़ा जो अमीर बनने के लिए बहुत जरुरी हैं। आइये जानते हैं कि वह नियम कौन से हैं-
अमीर बनने के लिए सात नियम ! 7 Rules To Become Rich !! SPLCASH !!
1- “हम जिस ब्रह्मांड (Universe) में रहते हैं, वहां का नियम यह है कि जब तक आप यह नहीं दिखा देते कि आप अपने पास की चीजों को संभाल सकते हैं, तब तक आपको और ज्यादा नहीं मिलेगा।” — T. Harv Eker
2- “एक निश्चित तनखाह पर किसी दूसरे के लिए काम करके तुम कभी अमीर नहीं बन पाओगे। यदि तुम नौकरी करना ही चाहते हो तो यह सुनिश्चित कर लेना की आपको परिणाम के आधार पर भुगतान मिले वरना खुद के लिए काम करो।” — T. Harv Eker
3- “गरीब लोग कड़ी मेहनत (Hard work) करते हैं और अपना सारा पैसा खर्च कर देते हैं। इसका परिणाम यह होता है कि उन्हें हमेशा कड़ी मेहनत करनी होती है। अमीर लोग कड़ी मेहनत करते हैं, बचत (Saving) करते हैं और अपने पैसे का निवेश (Investment) कर देते हैं ताकि उन्हें दोबारा मेहनत न करनी पड़े।” — T. Harv Eker
4- “अमीर लोग उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जिन्हें वे चाहते हैं जबकि गरीब लोग उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जिन्हें वे नहीं चाहते हैं। एक बार फिर ब्रह्मांड का नियम यह कहता है कि हम जिस चीज पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करते हैं, वह चीज बढ़ती जाती है।” — T. Harv Eker
5- “दौलत बनाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका यह सीखना है कि अमीर लोग यानी पैसों के महारथी पैसों का यह खेल किस तरह खेलते हैं। आपका लक्ष्य उनकी अंदरूनी और बाहरी रणनीतियों की नक़ल करना है।” — T. Harv Eker
6- “खुद को दौलत के बर्तन के रूप में देखें। अगर आपका बर्तन छोटा है और पैसा ज्यादा है तो क्या होगा? आप पैसों को गँवा देंगे। अतिरिक्त पैसा आपके बर्तन से छलकने लगेगा और इधर उधर बह जायेगा। आप बर्तन से ज्यादा पैसे पा ही नहीं सकते। इसीलिए आपको खुद को एक बड़ा बर्तन बनाना ही होगा।” — T. Harv Eker
7- “अगर आप मानते हैं कि आप काबिल हैं तो आप हैं। अगर आप मानते हैं कि आप काबिल नहीं है तो आप नहीं हैं। दोनों ही तरह से आप अपनी लिखी हुई कहानी या अपनी सोच के अनुसार जीवन जियेंगे।” — T. Harv Eker
नीचे हर नियम का अर्थ विस्तार से जानिये, तभी आप इसका सही अर्थ समझ पायेंगे और अपने जीवन में इनका प्रयोग कर पाएंगे :-
1- “हम जिस ब्रह्मांड (Universe) में रहते हैं, वहां का नियम यह है कि जब तक आप यह नहीं दिखा देते कि आप अपने पास की चीजों को संभाल सकते हैं, तब तक आपको और ज्यादा नहीं मिलेगा।” — T. Harv Eker
यहाँ T. Harv Eker ने यह बताया है कि आप Rich तभी बन सकते हैं जब आप Rich बनने के योग्य होंगे। अमीर बनने के लिए बहुत से धन की जरुरत होती है।
यदि आपके अंदर बहुत मात्रा में आये धन के प्रबंधन की योग्यता (Ability of Money Management) है तो आप अमीर बनने की योग्यता रखते हैं अर्थात यदि आप बहुत सारे पैसों को सही से संभाल सकते हैं, उसको Manage कर सकते हैं तो आप अमीर जरूर बनेंगे।
लेकिन यदि आप बहुत से पैसों को Manage नहीं कर पाते हो तो आपको इसको Manage करना सीखना होगा।
अमीर बनने के लिए केवल बहुत सा पैसा होना ही काफी नहीं है।
जरुरी यह है कि आप उस धन से और अधिक धन कैसे कमा सकते हैं?
आप कितनी Saving करते हैं?
आप कहाँ और कितना Investment करते हैं?
अगर यह सभी आप सीख गए तो आप Rich बनने के योग्य हो वरना यदि आपके पास बहुत मात्रा में Money आ भी जाए तो जल्द ही आप उसे खर्च कर दोगे या गँवा दोगे।
यदि आप Money को Manage नहीं कर पाते हैं तो पहले छोटी धनराशि को मैनेज करना सीख लो, धीरे-धीरे जितने योग्य आप होते जायेंगे उतनी बड़ी धनराशि आपको मिलती चली जाएगी और जब बड़ी धनराशि को मैनेज करना आपको आ जायेगा तो आप अमीर बन जायेंगे।
2- “एक निश्चित तनखाह पर किसी दूसरे के लिए काम करके तुम कभी अमीर नहीं बन पाओगे। यदि तुम नौकरी करना ही चाहते हो तो यह सुनिश्चित कर लेना की आपको परिणाम के आधार पर भुगतान मिले वरना खुद के लिए काम करो।” — T. Harv Eker
यहाँ टी. हार्व एकर ने यह बताया है कि आप खुद को सस्ते में मत बेच दो। एक ऐसी नौकरी, जहाँ आपको हर महीने एक Fix payment मिलता है और जिसमे आप खुद के लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए Work करते हो, इस तरह आप कभी Rich नहीं बन पाओगे।
यदि नौकरी करनी ही है तो ऐसी करो जिसमे आपकी योग्यता (Ability) और आपके द्वारा किये गए कार्य के परिणाम (Result) के हिसाब से आपको पैसे मिलें। यदि ऐसा नहीं होता तो नौकरी छोड़ दीजिये और अपना खुद का काम शुरू कीजिये।
खुद के कार्य में आप अपने काम के परिणाम के आधार पर धन प्राप्त करोगे। जितनी योग्यता आपकी बढ़ती जाएगी उतना ही अधिक धन आप कमाते चले जायेंगे। दुनिया में अधिकतर लोग खुद का कार्य करके अमीर बने हैं।
3- “गरीब लोग कड़ी मेहनत (Hard work) करते हैं और अपना सारा पैसा खर्च कर देते हैं। इसका परिणाम यह होता है कि उन्हें हमेशा कड़ी मेहनत करनी होती है। अमीर लोग कड़ी मेहनत करते हैं, बचत (Saving) करते हैं और अपने पैसे का निवेश (Investment) कर देते हैं ताकि उन्हें दोबारा मेहनत न करनी पड़े।” — T. Harv Eker
यहाँ T. Harv Eker ने यह बताया है कि गरीब हो या अमीर, पैसा कमाने के लिए दोनों मेहनत करते हैं लेकिन कमाए गए पैसों को गरीब लोग खर्च कर देते हैं और पैसे कमाने के लिए फिर दोबारा मेहनत करते हैं।
गरीब लोग न तो कमाए गए पैसों में से बचत करते हैं और न ही अपने पैसे का कहीं निवेश करते हैं।
इसके विपरीत अमीर लोग कमाए गए पैसों को पूरा खर्च नहीं करते बल्कि वह उसमे से कुछ पैसों की बचत करते हैं और कुछ पैसे कही सही जगह पर इन्वेस्ट भी कर देते हैं।
धीरे-धीरे अमीर लोग इतना पैसा इन्वेस्ट कर देते हैं कि अब उन्हें पैसे कमाने के लिए मेहनत करने की जरुरत ही नहीं होती। क्योकि इन्वेस्ट किये गए पैसों से ही इतना Return आता है जो उनकी जरुरत से ज्यादा होता है।
4- “अमीर लोग उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जिन्हें वे चाहते हैं जबकि गरीब लोग उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जिन्हें वे नहीं चाहते हैं। एक बार फिर ब्रह्मांड का नियम यह कहता है कि हम जिस चीज पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करते हैं, वह चीज बढ़ती जाती है।” — T. Harv Eker
यहाँ टी. हार्व एकर ने यह बताया है कि अमीर लोग आने वाले अवसरों (Opportunities) पर अपना ध्यान लगाते हैं, इसीलिए उनके पास बहुत से अच्छे अवसर आते हैं और अवसर आते ही तुरंत उसे पकड़ लेते हैं और उसका भरपूर लाभ लेते हैं।
जबकि गरीब लोग आने वाली बाधाओं (Problems) पर ध्यान लगाते हैं इसीलिए उनके पास बहुत सी बाधाएं आती हैं जिन्हें दूर करते करते उनकी जिंदगी गुजर जाती है लेकिन बाधाएं दूर नहीं होती।
आपको अमीर बनना है तो आप यह सोचें कि किस-किस तरह अमीर बना जा सकता है?
किस तरह हम अपने कमाए पैसों में से बचत कर सकते हैं?
किस तरह हम बचत किये पैसों को इन्वेस्टमेंट में लगा सकते हैं?
यदि आप इन सभी बातों पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे तो यही सभी बातें आपके जीवन में घटित होंगी और यदि यह बातें आपके जीवन में घटित होंगी तो यही आपको अमीर बना देंगी।
5- “दौलत बनाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका यह सीखना है कि अमीर लोग यानी पैसों के महारथी पैसों का यह खेल किस तरह खेलते हैं। आपका लक्ष्य उनकी अंदरूनी और बाहरी रणनीतियों की नक़ल करना है।” — T. Harv Eker
यहाँ T. Harv Eker ने यह बताया है कि यदि आप पैसे कमाने के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सीखना चाहते हैं तो आपके लिए अमीर बनने का सबसे सरल और अच्छा तरीका यह है कि आप अमीर लोगों (Rich persons) की नकल करें।
जैसे कार्य अमीर लोग करते हैं, वैसे ही कार्य आप भी करें।
जैसी मानसिकता अमीर लोगों की होती है, वैसी मानसिकता को आप भी अपना लें।
उनके प्रत्येक तौर-तरीके को आप Copy कर लें तो इस बात की Possibility बहुत अधिक है कि आप Rich बन जायेंगे।
इसके लिए आप पैसों से प्यार करना सीखिए। अमीर लोगों के बारे में अच्छा सोचिये।
पैसों के बारे में आपने जो Negative thinking बना रखी है उसे Positive thinking में बदल लीजिए।
अच्छे अवसरों के बारे में सोचिये। अमीर लोगों से मिलिए, उनके बारे में पढ़िए और सफल और अमीर लोगों की आदतों को अपना लीजिए। फिर देखिये आप भी बहुत जल्द ही अमीर बन जायेंगे।
6- “खुद को दौलत के बर्तन के रूप में देखें। अगर आपका बर्तन छोटा है और पैसा ज्यादा है तो क्या होगा? आप पैसों को गँवा देंगे। अतिरिक्त पैसा आपके बर्तन से छलकने लगेगा और इधर उधर बह जायेगा। आप बर्तन से ज्यादा पैसे पा ही नहीं सकते। इसीलिए आपको खुद को एक बड़ा बर्तन बनाना ही होगा।” — T. Harv Eker
यहाँ टी. हार्व एकर ने यह बताया है कि आप खुद को एक ऐसे बर्तन के रूप में मान लें जिसमे पैसा रखा जा सकता है। यदि आप एक छोटा बर्तन बने रहना चाहते हैं तो आपके पास पैसे रखने की जगह कम होगी और आप कम पैसा ही प्राप्त कर पाएंगे।
यदि आप एक बहुत बड़े बर्तन के रूप में खुद को देखते हैं तो जगह ज्यादा होगी और ज्यादा पैसा आएगा।
यह बात ब्रह्मांड के इस नियम पर आधारित है कि ब्रह्मांड खाली जगह को पसंद नहीं करता, उसे तुरंत भर देता है।
अतः यदि आपके पास Money कमाने के लिए जितनी बड़ी सोच (Big thinking) होगी उतने ही अधिक Money आप कमा पाएंगे।
जितना ज्यादा आप धन पर ध्यान केंद्रित करेंगे उतना ही धन आप कमा सकते हैं। जितना ज्यादा बड़ा बर्तन आप बनेंगे, उतना ही आपको धन मिलेगा।
अपनी सोच बड़ी रखिये, बड़ी मात्रा में तो धन आपको मिल ही जायेगा। अतः अपनी सोच 500000 की नहीं 50000000 की बनाइये क्योकि अमीर आप 500000 में नहीं बल्कि 50000000 से ही बन पाएंगे।
7- “अगर आप मानते हैं कि आप काबिल हैं तो आप हैं। अगर आप मानते हैं कि आप काबिल नहीं है तो आप नहीं हैं। दोनों ही तरह से आप अपनी लिखी हुई कहानी या अपनी सोच के अनुसार जीवन जियेंगे।” — T. Harv Eker
यहाँ T. Harv Eker ने यह बताया है कि यदि आप खुद को अमीर बनाना चाहते हैं तो आप अमीर बन जायेंगे और यदि आप खुद को अमीर नहीं बनाना चाहते तो आप कभी अमीर नहीं बन पाएंगे।
सब कुछ आपकी सोच (Thinking) पर निर्भर करता है कि Real में आप अपने Life को कहाँ ले जाना चाहते हैं।
दुनिया में सभी को अलग-अलग जीवन मिला है। निर्णय (Decision) आपको करना है कि आप इस जीवन को कैसे जीना चाहते हैं।
अगर आप अपने जीवन को उस रास्ते की ओर मोड़ देते हैं जो अमीरी की तरफ जाता है तो आप अमीर जीवन (Rich Life) जियेंगे।
लेकिन यदि आप उस रास्ते को चुनते हैं जो गरीबी की ओर जाता है तो यह Decision आपका है और इसका Result यह होगा की आप गरीब ही बने रहेंगे और गरीब जीवन (Poor life) जियेंगे।
अतः खुद को बहुत सारे पैसों का मालिक बनने की योग्यता हासिल करने के बारे में सोचे। आप Rich बन जायेंगे।
अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी है तो आप "SPL LIVE LEARNING" YouTube चैनल की विडियो देखकर ले सकते है ||
इस संस्था से जुड़ने के आपको अनेक फायदे मिलते है, उन सभी की जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर लिखी हुई अन्य पोस्ट को पढ़िए या फिर आप संस्था के चैनल "SPL LIVE LEARNING" की विडियो देखिये |
अगर आपने अभी तक आपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो नीचे दिए रजिस्टर बटन को क्लिक करके अपना तुरंत रजिस्ट्रेशन कर लीजिये और अपनी आई डी को लॉग इन करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कीजिये |
नीचे दी हुई पोस्ट को भी पढ़िए
बेरोजगारों को 60 हजार रुपये महिना मिलता है !
SPLCASH से पैसे कमाने का आसान तरीका |
SPLCASH में मेरे रजिस्ट्रेशन और मेरी इनकम ज्यादा कैसे होती है ?
विडियो देखिये :-
मेहनत करोगे तो गरीब ही रहोगे ! अब ऐसे कमाओं खूब पैसा !
मोबाइल से करो ये काम मिलेगा 500 रुपये घंटा !
आपके पास मोबाइल है तो मिलेगा 30 हजार रुपये महिना
Comments (73)
Pehle khud ko samaye do.dhyan de apke focus ek me ho... Uske baad dekho...jaaaaaaadu
5 6 Reply Comments (0)इस ब्लॉग पोस्ट में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी है । धन्यवाद
24 20 Reply Comments (0)इस ब्लॉग पोस्ट में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी है । धन्यवाद
19 21 Reply Comments (0)सर जी नमस्कार आपकी पोस्ट पढ़ करके बहुत कुछ ज्ञान अर्जित कर सकते हैं
27 22 Reply Comments (0)सर जी मैं आपकी पोस्ट अच्छी तरह से पढ़ ली है हमको बहुत अच्छा कुछ सीखने के लिए मिला है इसके लिए आपको कोटि-कोटि धन्यवाद
28 22 Reply Comments (0)Thankyou very much sir good information about the post
26 23 Reply Comments (0)बहुत बढ़िया जानकारी लिखी है इस ब्लॉग पोस्ट मे. बहुत बहुत धन्यवाद sir जी
32 28 Reply Comments (0)बहुत बढ़िया जानकारी लिखी है इस ब्लॉग पोस्ट मे. बहुत बहुत धन्यवाद sir जी
24 22 Reply Comments (0)बहुत बढ़िया जानकारी लिखी है इस ब्लॉग पोस्ट मे. बहुत बहुत धन्यवाद sir जी
25 27 Reply Comments (0)बहुत बढ़िया जानकारी लिखी है इस ब्लॉग पोस्ट मे. बहुत बहुत धन्यवाद sir जी
26 25 Reply Comments (0)Very nice information in this blog post written. Very much thanks sir
36 27 Reply Comments (0)All rules are so good to do work and earn money thanks sir
29 31 Reply Comments (0)सर जानकारी देने के लिए धन्यवाद जानकारी बहुत प्रतिष्ठित और बहुत बढ़िया है
34 34 Reply Comments (0)SPL live learning mein apni soch badlie aur Paisa kamae agar aap soch nahin badlenge to garib ke garib Hi rahenge kareeb Paisa paida karta hai amir bhi Paisa paida karta hai lekin amir investment karta hai garib paise ko kharch kar deta hai FIR mehnat karta hai FIR Paisa paida karke kharch kar deta hai isliye vah garib ka garib hi rahata hai aur amir banne ke liye Paisa investment karna bahut jaruri hai
33 39 Reply Comments (0)आप अपनी सोच बदलिए एसपीएल लाइव लर्निंग में संता के साथ जुड़िए और काम करिए और पैसा कमाइए सबसे अच्छी संस्था है धोखाधड़ी का कोई काम नहीं करती है
43 34 Reply Comments (0)लाइव लर्निंग संस्था से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला और सीखते चले जाएंगे तो किसी दिन बहुत कमाई करेंगे आप लोग भी इस संस्था से जुड़िए और कमाई करिए
34 30 Reply Comments (0)Aisa blog pahele bar padha , Thanks
47 39 Reply Comments (0)Blog mano gayan ka sagar hai , Thanks sir .
39 45 Reply Comments (0)Bahut hi achhi jankari paisa kamane ki W amir banne ki thanks sir
48 50 Reply Comments (0)सर पाच,छे साल का बच्चा इस पोस्ट को पढेगा तो भी इस सात नियम को समझ जायेगा Nice blog post
48 45 Reply Comments (0)सर पाच,छे साल का बच्चा इस पोस्ट को पढेगा तो भी इस सात नियम को समझ जायेगा Nice blog post
44 46 Reply Comments (0)Blog is too good sir. Thanks sir .
32 38 Reply Comments (0)All 7 rules are best for earning money and become rich thanks
34 48 Reply Comments (0)अमीर बनने के 7 नियम :-(टी हार्व एकर ) 1. आप अमीर बनने की योग्यता रखते है अथार्त यदि आप बहुत सारे पैसों कोई सही से संभाल सकते है उसको मैनेज कर सकते है वही अमीर हो सकता है। 2. एक निश्चित सैलरी पर किसी दूसरे के लिए कम करके कभी भी अमीर नहीं बन सकता है। 3. गरीब हो या अमीर, पैसे कमाने के लिए दोनों मेहनत करते है लेकिन कमाए गए पैसों कोई गरीब लोग खर्च कर देते है। गरीब लोग न तो पैसों की बचत करते है। और न कही सही जगह पर निवेश करते है। इसके विपरीत अमीर लोग कमाए गए पैसों को पूरा खर्च नहीं करते बल्कि वह उसमे से कुछ पैसों की बचत करते है। और कुछ पैसे कही सही जगह पर इन्वेस्ट भी कर देते है ताकि अब उन्हें पैसे कमाने के लिए मेहनत करने की जरुरत जी नहीं होती है 4. अमीर लोग आने वाले अवसरों पर अपना ध्यान लगाते है। बहुत से अच्छे अवसर आने पर तुरंत उसे स्वीकार कर लेते है इसका भरपूर लाभ लेते है। जबकि गरीब लोग आने वाली बधाओं पर ध्यान लगाते है और वे बधाओं कोई दूर करते करते उनकी जिंदगी गुजर जाती है। 5. यदि आप अमीर बनना चाहते है तो अमीर लोगों की नक़ल कसरे, यानि जैसे कार्य अमीर लोग करते है वैसे ही कार्य आप भी करें। जैसी मानसिकता अमीर लोगों की होती है वैसी मानसिकता कोई आपभी अपना ले। 6. यदि आप के पास धन कमाने के लिए जितनी बड़ी सोच होंगी उतने ही अधिक धन आप कमा पाएंगे। 7. सब कुछ आप की सोच पर निर्भर है अगर आप अपने जीवन के रास्ते कोई अमीरी की तरफ मोड़ देते है तो आप अमीर जीवन जियेंगे और यदि आप का सोच नार्मल रास्ते कोई चुनते हसि जो गरीबी की और जाता है तो स्प्के निर्णय यह होगा की आप गरीब ही बने रहेंगे और गरीब जीवन जियेंगे। धन्यवाद आपको
43 38 Reply Comments (0)All of the rules are so good to earn money thanks
38 43 Reply Comments (0)Sir we should our work with honesty and full confidence thanks
49 54 Reply Comments (0)Amir banne ke liye soch badi hone ke sath hume apne ap par full confidence hona chahiye nmste our respected sir
67 51 Reply Comments (0)अमीर बनने के लिए सात नियम है 1.आप को यह दिखाना होगा की आप के पास की चीजों को संभाल सकते है तो उसे आप को और ज्यादा मिल सकता है 2. एक निश्चित तनख्वाह पर किसी दुसरे के लिए कम करके कभी भी अमीर नहीं बन सकते 3. गरीब लोग कड़ी मेहनत करते है और कमाया हुवा सारा पैसा खरच कर देते है अमीर लोग भी कड़ी मेहनत करते है बचत और निवेश करते है ताकि पैसे से पैसे ज्यादा हो जाये 4. अमीर लोग उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करते जिन्हे वे चाहते है गरीब लोग उसके उल्टा करते है 5. दौलत बनाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका ज्यादा से ज्यादा सीखना है 6.खुद को दौलत के बर्तन के रूप में देखे अगर आप का सोच छोटे बर्तन के रूप में है तो आप ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते है और बड़े बर्तन के रूप में सोच है तो ज्यादा पैसे कमा सकते है 7. आप की सोच के अनुसार ही आप कामयाब हो सकते है
75 45 Reply Comments (0)Kudrat kab kya karati hai humari mehnat ke hisab se isse koi nahi jan sakta hume honsla or wishwas dono ko sambhalne chahiy very nice information thanks ji
64 38 Reply Comments (0)All 7 rules are good amir banne ke liye thanks sir
62 40 Reply Comments (0)Rsg neti/ जानकारी कि सात बातें समझ कर अच्छा लगा सर . good- job. !!
87 94 Reply Comments (0)