ब्लॉगर के लिए आवश्यक उपकरण या डिवाइस - Essential Gadgets for Blogger ||
ब्लॉगर के लिए आवश्यक उपकरण या डिवाइस - Essential Gadgets for Blogger ||
If you like this post, Please Share it.
ब्लॉगर के लिए आवश्यक उपकरण या डिवाइस - Essential Gadgets for Blogger ||
ब्लॉग्गिंग घर से काम करके और अच्छी इनकम बनाने का एक आसान तरीका बन गया है | लेकिन इसके लिए ब्लॉग्गिंग को एक खर्चे की आवश्यकता होती है और अपनी ब्लॉग्गिंग को बेहतर बनाने के लिए आपके पास हर आवश्यक उपकरण या गेजेट का होना बहुत जरूरी होता है |
जब हम किसी ब्लॉगर के लिए गेजैट की या उपकरण की बात कर रहे है तो इसका मतलब है की हम ऑनलाइन विंडोज, लाइव लेखन या वर्डप्रेस जैसी चीजों की बात नहीं कर रहे है | हम बात कर रहे है उन साधनों की जिनके द्वारा आपके द्वारा किसी लेख या सामग्री को आपके ब्लॉग तक पहुँचाया जाता है | यदि आप एक अच्छे ब्लॉगर बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको लैपटॉप, टेबलेट जैसे कई टेक्निकल उपकरणों या डिवाइस की आवश्यकता होती है |
कुछ साल पहले जब ब्लॉग्गिंग की शुरुआत हुई थी जब किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन ऐसा आएगा की ब्लॉग्गिंग एक बहुत बड़ा व्यवसाय या रोजगार बन जाएगा और लोग ब्लॉग्गिंग करने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ देंगे |
अपना ब्लॉग्गिंग का शौक पूरा करने के लिए कई ब्लॉगर ने अपनी सरकारी नौकरी तक छोड़ दी और अब वे एक पेशेवर ब्लॉगर है और उनकी एक शानदार इनकम होती है जो उनको नौकरी से कभी नहीं मिल सकती थी | ब्लॉग्गिंग वह क्षेत्र है जिसको निरंतर अध्ययन और जानकारी की जरूरत होती है ताकि आप हमेशा अपने पाठको से एक कदम आगे ही रहें |
एक अच्छे ब्लॉगर की जानकारी को पूर्ण और प्रभावी बनाने के लिए आपको कुछ ऐसे उपकरणों की जरूरत होगी, जिससे आप कुछ अलग तरीके की चीजें अपने पाठकों को दे सकें और आपके पाठक रेगुलर आपके साथ रहें | तो चलिए आज हम कुछ ऐसे ही उपकरण या डिवाइस के बारें में चर्चा करेंगे जो आपको एक अच्छा और प्रोफेशनल ब्लॉगर बनाने में आपकी सहायता करेंगे और आपकी इनकम को कई गुना ज्यादा कर देंगे |
(फुल ब्लॉग गाइड और खर्चे || Complete Blog Guide and Investments ||)
ब्लॉगर के लिए आवश्यक उपकरण या डिवाइस - Essential Gadgets for Blogger
एक ब्लॉगर के लिए उपकरणों या डिवाइस की सूची लैपटॉप से शुरू होती है और टेबलेट पर ख़त्म होती है | इन सभी के बारे में आपको जानकारी देने का मेरा ये मतलब नहीं है की आप इन सभी चीजों को पहले खरीदिये और फिर ब्लॉग्गिंग करना शुरू कीजिये | मेरे कहने का अर्थ है की आप इन सभी चीजों को अपने दिमाग में रखिये और जब आपका ब्लॉग आपको पैसे से नहाना शुरू कर दें या आपको ब्लॉग से एक अच्छी इनकम होना शुर हो जाएँ तब आप एक-एक करके खरीद सकते है और अपने ब्लॉग्गिंग करियर को और भी अच्छा बना सकते है |
यहाँ जानने वाली बात ये है की हर कोई सभी प्रकार के उपकरणों को नहीं चला सकता है, कुछ लोग अपने पारम्परिक तरीके से ही ब्लॉग्गिंग करना जारी रखते है और कुछ लोग चलते-फिरते या घूम-घूम कर ब्लॉग्गिंग करते है और कुछ विडियो ब्लॉग या अन्य तरीके से ब्लॉग्गिंग करते है |
अपने ब्लॉग के लिए नये-नये उपकरणों या टेक्नोलॉजी का प्रयोग करना आपके लिए शुरू में मुस्किल हो सकता है लेकिन कुछ समय बाद जब आप इनमें महारत हासिल कर लेंगे तो ये आपके ब्लॉग्गिंग एक्सपीरियंस को बहुत ही शानदार बना देंगे | जब आप सभी गजेट्स और उपकरणों का प्रयोग करेंगे तब आपको एहसास होगा की एक पेशेवर ब्लॉगर के लिए ये गेजेट्स कितने ज्यादा जरूरी होते है और एक सामान्य ब्लॉगर से पेशेवर ब्लॉगर में कितना बड़ा अंतर पैदा कर देते है |
1. Laptop ( लैपटॉप ) :-
एक प्रोफेशनल ब्लॉगर को हर समय ( 24/7 ) ऑनलाइन रहना पड़ता है , इसलिए उन्हें पोर्टेबल चीज की आवश्यकता होती ताकि वे इन्हें कहीं भी अपने साथ ले जा सके | इस समस्या के समाधान के लिए लैपटॉप सबसे सही समाधान है |
ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करते समय आपको कोई ज्यादा महंगा लैपटॉप लेने की आवश्यकता नहीं है आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई कम कीमत का लैपटॉप भी खरीद सकते है जब तक कि आप कोई ज्यादा ग्राफ़िक या विडियो ब्लॉग को अपने ब्लॉग में सामिल नहीं करते है | एक ब्लॉग की शुरुआत करने के लिए आप 20 हजार से 30 हजार की कीतम तक का कोई भी एक अच्छा लैपटॉप ले सकते है |
यदि आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना चाहते है तो बिना लैपटॉप या कंप्यूटर के आप ब्लॉग्गिंग नहीं कर सकते है, मोबाइल से ब्लॉग्गिंग नहीं की जा सकती है, क्योंकि ब्लॉग लिखने के लिए जिन चीजों की आवश्यकता हमें होती है वो चीजें मोबाइल में मौजूद नहीं होती है | मोबाइल चाहे कितना भी महंगा क्यों ना हो फिर भी मोबाइल से ब्लॉग्गिंग नहीं की जा सकती है |
2. External Hard-Drive ( अरितिक्त बाह्य हार्ड डिस्क ) :-
आप सोच रहे होंगे जब हमारे पास लैपटॉप है और इन्टरनेट पर बहुत सी फ्री क्लाउड स्टोरेज सुविधा उपलब्ध है तो फिर हमें अगल से एक्स्ट्रा हार्ड डिस्क रखने की जरूरत क्या है तो में आपको बता दूं कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कभी भी ख़राब हो सकती है और आपका कीमती डाटा और आपकी मेहनत सब बेकार हो सकता है और अपने जो डाटा ऑनलाइन किसी क्लाउड में जमा किया है तो वो मात्र एक पासवर्ड की दूरी पर है कोई भी हेकर आपके पासवर्ड को तोड़कर आपके डाटा को हटा सकता है | इसलिए हमें अपने पास एक एक्सटर्नल हार्ड डिस्क में डाटा को अलग से सेव रखना चाहिए, जिससे जरूरत पड़ने पर हम उसका इस्तेमाल कर सकें |
3. Wireless Router or Data card ( इन्टरनेट चलने के उपकरण ) :-
जब बात ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग करने की हो तो बिना इन्टरनेट के कैसे किया जा सकता है | एक ब्लॉगर को हमेशा इन्टरनेट की आवश्यकता होती है इसलिए आपके पास इन्टरनेट चलाने के लिए कोई अच्छा राऊटर या डाटा कार्ड होना चाहिए जिससे आपका इन्टरनेट हमेशा चलता रहे और आप एक अच्छी ब्लॉग्गिंग बिना किसी रूकावट के करते रहें |
4. SmartPhone ( स्मार्टफोन ) :-
हालाँकि एक पेशेवर ब्लॉगर अपना अधिकांश समय अपने घरपर या ऑफिस में ही बिताते है फिर भी उनको अपने पाठको के साथ अपना संवाद बनायें रखने और अपने ग्राहकों से बात करने के लिए एक अच्छे संचार उपकरण की आवश्यकता होती है | आपके मोबाइल नंबर का आपके ब्लॉग पर होना एक सकारात्मक छाप छोड़ता है | यदि आप एक अच्छा स्मार्टफोन खरीद सकते है तो ये भी आपके लिए एक बहुत बड़े फायदे का सौदा हो सकता है क्योंकि हम एक स्मार्टफोन के द्वारा सोशल साइट्स से कनेक्ट रह सकते है और अपने ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके ज्यादा ट्राफिक और नये पाठक अपने ब्लॉग से जोड़ सकते है | स्मार्टफोन से आप अपने पाठकों के कमेंट का भी जबाब कभी भी और कहीं भी दे सकते है |
5. Printer and Scanner ( प्रिंटर और स्कैनर ) :-
आप सोच रहे होंगे कि ब्लॉग्गिंग में किसी प्रिंटर या स्कैनर की क्या जरूरत हो सकती है तो में आपको बता दूं की ब्लॉगर हमेशा व्यस्त रहें वाला व्यक्ति होता है उसको टाइम नहीं मिलता है | इसलिए अपने नये ब्लॉग पोस्ट के लिए जब हमें कोई नया आर्टिकल तैयार करना होता है तो हमें बहुत जानकारी पहले पढ़नी पड़ती है | मेरे हिसाब से आपको जरूरी जानकारी का प्रिंट निकाल कर अपने यात्रा के समय में पढाई करनी चाहिए, जिससे आपका काफी समय बच जाएगा और आपका नया आर्टिकल भी तैयार हो जाएगा | प्रिंटर का प्रयोग आप अपने एडवरटाइजर की इनवॉइस को प्रिंट करने के लिए भी कर सकते है |
अब बात आती है स्कैनर की तो मैं, आपको बताता चालू की स्कैनर का प्रयोग हर ब्लॉगर के लिए क्यों आवश्यक होता है, मानकर चलिए की आपको अपने ब्लॉग में कोई अखबार की फूटेज लगानी है या किसी किताब आदि में से कोई फोटो या लिखा हुआ लगाना है तो उसको स्कैन करके आपके ब्लॉग तक पहुंचाने के लिए आपको स्कैनर की आवश्यकता पड़ती है |
6. Digital Cam, Handycam & Mic ( डिजिटल कैम, हैंडीकैम और माइक )
एक प्रोफेशनल ब्लॉगर को तमाम सोशल मीडिया साइट्स से अटेच रहना पड़ता है, जरूरत पड़ने पर लाइव स्ट्रीमिंग भी करनी पड़ती है, जिससे आपसे जुढ़े आपके पाठक और ज्यादा हो सकें और आपके पाठकों को लाइव आपके द्वारा जबाब मिल सकें या किसी ब्लॉग इन्वेंट आदि के मौके पर आपको विडियो शूट करने की आवश्यकता होती है | कुछ लोग अपने ब्लॉग को और भी ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए अपनी ब्लॉग पोस्ट में विडियो क्लिप या ऑडियो क्लिप का भी प्रयोग करते है | इन सभी कामों को सही से करने के लिए आपके पास एक अच्छा डिजिटल कैमरा या हैंडीकैम और माइक का होना बहुत ही जरूरी हो जाता है |
प्रत्येक पेशेवर ब्लॉगर को विडियो टुटोरिअल में भी जाना चाहिए और YouTube जैसी साइट्स के द्वारा विडियो बनाकर अपने ब्लॉग को पोपुलर करना चाहिए |
7. Tablet ( टैबलेट ) :-
यह एक बेकल्पिक उपकरण या डिवाइस है आप इसके बिना भी काम चला सकते है, लेकिन यदि आपका बजट सही है तो आप एक बढ़िया Tablet भी खरीद सकते है | टैबलेट आपके काम को हल्का और आसान बनाने में आपकी सहायता करता है | इसमें लैपटॉप और मोबाइल दोनों के फीचर होते है इसलिए आप समय-समय पर टैबलेट के द्वारा ही अपने ब्लॉग से रिलेटेड कई सारे काम कर सकते है |
निष्कर्ष : -
किसी भी काम को करने के लिए हमें सबसे पहले तो उस काम को कैसे किया जाता है और फिर उस काम को करने के लिए हमें किन - किन चीजों की आवश्यकता होती है से सम्बंधित सभी सही जानकारी होने पर ही सफलता प्राप्त की जा सकती है | कुछ लोग बिना पूर्ण जानकारी के कोई भी काम शुरू तो कर देते है लेकिन आवश्यक चीजें न होने ही वजह से सफल नहीं हो पाते है | यदि आप ब्लॉग्गिंग में अपना करियर बनाना चाहते है तो मैंने आपको इस पोस्ट में ब्लॉग्गिंग के लिए जरूरी उपकरणों की जानकारी दी है जिन्हें आप अपनी जरूरत और अपने ब्लॉग के टॉपिक के अनुसार खरीद सकते है और एक अच्छे ब्लॉग की शुरू आत कर सकते है | आशा करता हूँ मेरे द्वारा दी गई जानकरी आपको जरूर पसंद आई होगी | धन्यवाद !
SPSINGH
SPLCASH ID-10
Join With Me
Comments (302)
Very good information has given in this video.dhanyavad sir .
22 19 Reply Comments (1)Very useful and essential equipment for blogging .Thanks sirji you are greatest leader.I have no any word for your praising.
19 18 Reply Comments (0)Excellent blog post for blogging and all valuable things
23 22 Reply Comments (0)Sir Thanks .This post provides useful knowleg for beginner bloger.
26 23 Reply Comments (0)सर बहुत अच्छी जानकारी दी आपने इन चीजों की हमेशा जरूरत पड़ती है ब्लॉगिंग के लिए
28 21 Reply Comments (0)ब्लॉगिंग के लिए सबसे पहले तो स्मार्टफोन दूसरा लैपटॉप तीसरा टेबलेट और ब्लॉगिंग के लिए सबसे अच्छा जो है वह हैंडीकैप कैमरा बगैर उसके कोई काम नहीं कर सकते हो ब्लॉगिंग में वीडियो बनाने के लिए मोबाइल ले मोबाइल का काम अच्छा नहीं रहेगा
25 18 Reply Comments (0)Bahut achha idea to do work with these Gedgets superb
28 31 Reply Comments (0)Bloging ayk achha jariya he pesa kamane ka har bande ko aaj ke dor me jarur sikhana chahiya
24 24 Reply Comments (0)Excellent post which provides help to write blog.
40 35 Reply Comments (0)बहुत हीसुन्दर लेख है आगेभी बलाँग की sits konsi h बतातेहैं
41 26 Reply Comments (0)ब्लॉगर के बारे में विस्तार से जानकारी दी है आपने सर जी धन्यवाद आपका।
25 33 Reply Comments (0)Very good blog post of Gadgets for blogging thanks
38 33 Reply Comments (0)Bahut bahut shukriya sir itne achhe work ke liye Gadgets ke bare me bataya
57 28 Reply Comments (0)Sir I knew many information about blog post.
48 51 Reply Comments (0)