गरीब लोगों को पैसे बाँटने की नौकरी, सैलरी 30 हजार रुपये महिना |
गरीब लोगों को पैसे बाँटने की नौकरी, सैलरी 30 हजार रुपये महिना |
If you like this post, Please Share it.
जरा सोचिये, अगर आपको गरीब और बेरोजगार लोगों को पैसे बाँटने का काम करना है और ये काम करने के लिए आपको हर महिना 30 हजार रुपये से भी अधिक सैलरी मिलेगी | तो क्या आप ऐसा काम करना पसंद करेंगे या नहीं |
अगर आप अपने जीवन में ऐसे ही किसी काम की तलाश कर रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है | अब आप केबल गरीब और बेरोजगार लोगों को पैसे बाँटने का काम कर सकते है | आप जितने ज्यादा लोगों को पैसे बाँट सकते है आपको उतनी ज्यादा सैलरी हर महीने मिलेगी | इस काम को करने के लिए आपको अपने घर से कहीं बहार भी नहीं जाना है | आपको अपनी जान-पहचान और अपने आस - पास केबल बेरोजगार लोगों को खोजना है जो आपकी तरह ही दुसरे लोगों को पैसे बाँटने का काम कर सकें |
अब सवाल आता है कि लोगों को पैसे बाँटने का काम मिलेगा कैसे और आपके पास इतना पैसा कहाँ से आएगा की आप हर किसी को ऐसे बाँटने लग जाओ और ये पैसे देगा कौन ? तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते रहिये आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी |
गरीब लोगों को पैसे बाँटने की नौकरी, सैलरी 30 हजार रुपये महिना |
यदि आप अपने घर पर रहकर ही 30 हजार रुपये महिना या उससे भी ज्यादा कमाना चाहते है तो आप देश की नंबर - 1, संस्था "स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन" के साथ काम कर सकते है | ये एक समाज सेवी संस्था है जो गरीब, अनाथ, बेसहारा और बेरोजगार लोगों की सहायता करती है | आपको भी इस संस्था के काम में अपना सहयोग देना है और इस काम को करने के लिए संस्था की तरफ से आपको हर महीने पैसे भी मिलेंगे | जिससे आप खूब पैसे भी कमा सकते है और आपका नाम भी होगा | और ये समाज सेवी संस्था जिस काम को करना चाहती है उस उद्धेश्य की पूर्ती भी हो जायेगी |
सबसे पहले जानते है की इस संस्था के पास इतना पैसा कहाँ से आता है जो सभी को बांटा जा रहा है ?
स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन पिछले 4 साल से काम कर रही है और ये भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था है | जो मुख्या रूप से ऐसे लोगों की सहायता करती है जो लोग अपने जीवन में कुछ करना चाहते है लेकिन पैसे की कमी के कारण कुछ कर नहीं पाते है तो ऐसे लोग इस समाज सेवी संस्था के साथ जुड़कर अपने सभी सपने पूरे कर सकते है | इसी काम को पूरा करने के लिए संस्था इन्टरनेट का प्रयोग करके इतना सारा पैसा इकठ्ठा करती है | अब जानते है वो कैसे ?
संस्था के अपने अनेक ऐसे ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिनका प्रयोग लाखों लोग हर दिन करते है | जिनमें संस्था के 22 YouTube चैनल है और अनेक वेबसाइट है | जितने ज्यादा लोग संस्था के YouTube चैनल्स की विडियो देखते है और संस्था की वेबसाइट पर जाकर किसी भी प्रकार की जानकारी लेते है जैसे आप संस्था की इस वेबसाइट पर ये जानकारी ले रहे है तो इससे हर दिन और हर पल कमाई होती रहती है | इस पोस्ट को लिखे जाने तक इस संस्था के साथ 70 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके है और हर दिन हजारों नये लोग जुड़ जाते है | अब आप खुद ही सोचिये यदि एक व्यक्ति संस्था के चैनल्स की विडियो देखता है और वेबसाइट पर कोई जानकारी पढ़ता है और उससे संस्था को मात्र 1 रुपये की भी इनकम होती है तो 70 लाख लोगों से 70 लाख रुपये की कमाई एक ही दिन में हो जाती है | और जो लोग संस्था के साथ नहीं जुड़ें है वो भी तो संस्था के चैनल्स की विडियो देखते है और वेबसाइट को विजिट करते है तो उससे भी इनकम होती है | इस प्रकार जितने ज्यादा लोग इस संस्था से जुड़ेंगे, संस्था की हर दिन उतनी ज्यादा इनकम होगी | और संस्था इसी कमाई में से सभी को पैसे बाँटती है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें और ज्यादा से ज्यादा इनकम हर दिन हो |
दुसरा सवाल आता है की आपको एक व्यक्ति को कितने रुपये देने है और आपको किस काम के लिए कितना रुपये मिलेगा |
यहाँ पर एक बात ध्यान रखिये की आपको संस्था द्वारा दिए जा रहे पैसे केबल ऐसे ही लोगों को दिलवाने है जो लोग संस्था के साथ अपने घर से ही कुछ देर काम करना चाहते हो और संस्था का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस संस्था के विडियो और वेबसाइट को विजिट करें जिससे हर दिन संस्था की कमाई बढ़ती रहे |
सबसे पहले तो संस्था के साथ जुड़ने वाले लोगों को 4 - 4 हजार रुपये संस्था से जुड़ने का मिलता है | संस्था के साथ जुड़ने के लिए आपको संस्था की वेबसाइट SPLCASH.COM पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है | जब तक आपका रजिस्ट्रेशन नहीं होता है तब तक आप न तो संस्था के साथ कोई काम कर सकते है और न ही आपको संस्था की तरफ से कोई पैसे मिलते है | जैसे ही आप अपना रजिस्ट्रेशन कर लेते है और अपने SPLCASH अकाउंट को लॉग इन कर लेते है तो संस्था की तरफ से आपके SPLCASH अकाउंट में 4000 रुपये आजाते है | जहाँ से आप ये पैसे अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है | लेकिन ध्यान रहे आप अपना रजिस्ट्रेशन करने के तुरंत बाद ही ये पैसे अपने खाते में ट्रांसफर नहीं कर सकते है | जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया है कि ये एक समाज सेवी संस्था है और समाज की सेवा करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को संस्था के साथ जोड़ने के लिए काम करती है तो आपको भी संस्था के इस काम में अपना सहयोग देना होगा | जब सभी लोग संस्था के लिए काम करेंगे तभी तो संस्था को ज्यादा पैसे की इनकम होगी और ज्यादा लोगों तक संस्था द्वारा दिए जा रहे फायदे पहुंचेंगे | तो आपको भी कम से कम 10 अन्य लोगों का रजिस्ट्रेशन कराकर संस्था से 4 - 4 हजार रुपये दिलवाना है | और यहीं से आपका पैसे बाँटने का काम शुरू हो जाता है | ऐसा नहीं है की आपको केबल 4 हजार रुपये ही मिलेगा | जब भी आप किसी और का रजिस्ट्रेशन करते है तो आपको रजिस्ट्रेशन करवाने का भी पैसा मिलता है और जिन लोगों के रजिस्ट्रेशन आपने कराये है, उनको भी संस्था की तरफ से 4 - 4 हजार रुपये मिलेगा और जब भी वो किसी और व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन करते है तो उनको रजिस्ट्रेशन करवाने का भी पैसा मिलेगा और उनके रजिस्ट्रेशन करने से भी आपको हर बार पैसे मिलेंगे | इसी प्रकार आपकी टीम बढ़ती चली जायेगी और आपके सहयोग से ज्यादा से ज्यादा लोग संस्था के साथ जुड़ते चले जायेंगे और आपकी इनकम बढ़ती चली जायेगी |
ऐसा नहीं है की आपको केबल दुसरे लोगों का रजिस्ट्रेशन करने पर ही पैसे मिलेंगे | संस्था के पास हजारों और भी काम है जिनको भी आप अपनी योग्यता के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते है और उससे भी आप हर महीने अलग से पैसे कमा सकते है | जिनकी जानकारी आप नीचे दिए लिंक को क्लिक करके देख सकते है |
( संस्था के साथ अन्य कामों की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये )
अब जानते है कि जो लोग संस्था के साथ जुड़ते है उनको संस्था की तरफ से क्या - क्या फायदे मिलते है :-
1. संस्था के साथ जुड़ने पर आपको 4000 रुपये मिलते है |
2. संस्था से जुड़े व्यक्ति संस्था के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर काम कर सकते है |
3. संस्था से आपको आजीवन पैसे कमाने और अन्य तरह के रोजगार करने की ट्रेनिंग फ्री मिलती है |
4. संस्था से जुड़े व्यक्ति की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर संस्था की तरफ से 1 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक उनके परिवार यानी की नॉमिनी को दिया जाता है |
5. संस्था से जुड़े व्यक्ति को अपनी बेटी की शादी करने के लिए 1 लाख रुपये मिलता है |
6. संस्था से जुड़े व्यक्ति को अपना रोजगार करने के लिए 2 लाख रुपये मिलता है |
7. संस्था से जुड़े व्यक्ति को किसी बीमारी होने पर इजाज के लिए 1 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक मिलता है |
आपको ऊपर बताये गए सभी बेनिफिट कैसे मिलेंगे ?
संस्था के साथ काम करने वाले व्यक्तियों को 7 भागों में अलग - अलग बेनिफिट मिलते है | ध्यान रहे संस्था द्वारा दिए जा रहे सभी बेनिफिट आपको आपके द्वारा किये गए काम की इनकम से अलग मिलते है | यानि की आप जो काम करेंगे उसका पैसा तो आपको अलग से मिलता ही रहेगा साथ में ये बेनिफिट भी आपको आपके काम करने के अनुसार अलग से मिलेंगे |
संस्था द्वारा आप ये सभी बेनिफिट 7 अलग - अलग लेवल में प्राप्त कर सकते है | और इन सभी 7 लेवल को पूरा करने के लिए आपको और आपकी टीम को केबल लेवल -1, पूरा करना है | लेवल - 1 पूरा करने के लिए आपको कम से कम 10 ऐसे लोगों के रजिस्ट्रेशन अपनी स्पोंसर आई डी से करने है जो लोग आपकी तरह ही संस्था के साथ काम करके अपने घर पर रहकर ही पैसे कमाना चाहते हो |
जैसे ही आप अपना रजिस्ट्रेशन करते है तो आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर, मिल जाता है और फिर आप अपनी आई डी को लॉग इन करके अपनी सभी डिटेल्स पूरी करते है | जब आपकी आई डी एक्टिवेट हो जाती है तो फिर आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से दुसरे लोगों के रजिस्ट्रेशन कराते समय सबसे ऊपर SPONSOR ID वाले कॉलम में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें जिससे जितने भी लोगों के रजिस्ट्रेशन आप करवाएंगे वो सभी उसी की टीम में आयेंगे, जिसकी स्पोंसर आई डी से उनका रजिस्ट्रेशन हुआ है | अगर आपने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप अपना रजिस्ट्रेशन मेरी स्पोंसर आई डी - 10 डालकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
( अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये )
तो समझ गए न आप की कैसे आपके 7 लेवल पूरे हो जायेंगे और आपको संस्था से मिलने वाले सभी बेनिफिट मिल जायेंगे | अधिक जानकारी के लिए आप संस्था के YouTube चैनल "SPL LIVE LEARNING" की विडियो देख सकते है जिनमें आपको संस्था के साथ काम करने की पूरी जानकारी मिल जायेगी |
जैसे ही आपकी आई डी से कम से कम 10 लोगों का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है तो आपका लेवल - 1 पूरा हो जाता है और फिर आप कितने भी लोगों से रजिस्ट्रेशन अपनी स्पोंसर ID से डायरेक्ट करा सकते है, रजिस्ट्रेशन करने की कोई लिमिट नहीं है, लेकिन सभी को कम से कम 10 लोगों के रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है | फिर जिन लोगों के आपने रजिस्ट्रेशन कराएँ है उनमें से कम से कम 10 लोग अपना लेवल - 1, पूरा कर लेते है तो आपका दूसरा लेवल अपने आप पूरा हो जाता है और वैसे ही आपके नीचे वालों का लेवल - 2 पूरा हो जायेगा तो आपका अपने आप ही लेवल - 3, पूरा हो जायेगा | इस प्रकार यदि हर व्यक्ति 10 -10 लोगों को संस्था की तरफ से 4 - 4 हजार रुपये दिलवाते जाते है तो आपका और आपकी टीम के सभी लोगों के सभी सातों लेवल पूरे हो जाते है |
जब तक आपके 7 लेवल पूरे होंगे तब तक आपको संस्था की तरफ से करोड़ों रुपये मिल चुका होगा |
इस संस्था के साथ काम करने की सबसे अच्छी बात ये है की आपको हर काम में सहायता करने के लिए आपको संस्था की तरफ से 40 लोगों की टीम और मिलती है जो आपके मेल्स का रिप्लाई देती है, आपके द्वारा बनाये गए विडियो को संस्था के चैनल्स पर पब्लिश करती है और आपके द्वारा लिखी गयी ब्लॉग पोस्ट को संस्था की वेबसाइट पर पब्लिश करती है और आपके द्वारा जो भी काम किया जाता है उस काम से हुई इनकम को आपके SPLCASH अकाउंट में जोड़ती है और आप जो अपने खाते में पैसे निकालने की Request भेजते है तो आपकी इनकम को आपके बैंक अकाउंट में भेजती है | फिर आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकाल कर खर्च कर सकते है |
यहाँ पर एक बात ये है की आप भी SPL टीम में सामिल होकर काम कर सकते है | 40 लोगों की SPL टीम को संस्था की तरफ से हर साल 1 व्यक्ति का काम करने के लिए 800 रुपये दिए जाते है और 250 रुपये आपके अकाउंट को बनाने में डाक्यूमेंट्स आदि में खर्च किये जाते है | इस प्रकार संस्था प्रत्येक व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन करने में 1000 खर्च करती है | जिसमें से आपको 750/- रुपये उस व्यक्ति से मिलेंगे जिसका काम आप करने वाले हो और 250/- रुपये आपको संस्था की तरफ से मिलेंगे | इस प्रकार आप SPL टीम में सामिल होकर भी हर महीने अच्छी इनकम कर सकते है | लेकिन SPL टीम में काम करने के लिए आपको अपना लेवल - 4, पूरा करना होगा | यदि आप विडियो पब्लिश करने का और ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने का काम करते है तो प्रत्येक विडियो और प्रत्येक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार अलग से पैसे मिलेगे और एक व्यक्ति के लिए पूरी साल काम करने के लिए पूरी 40 लोगों की SPL टीम को 14000/- रुपये प्रति व्यक्ति मिलेगा |
इस प्रकार संस्था की तरफ से 40 - 40 लोगों की अलग - अलग SPL टीमें बनाई जाती है | जो SPL टीम के 40 लोग होते है वो अलग - अलग काम करके प्रत्येक व्यक्ति की पैसे कमाने में सहायता करते है | तो इस प्रकार आप कोई भी काम SPL टीम की सहायता से कर सकते है, क्योंकि एक व्यक्ति सभी काम नहीं कर सकता है और इसलिए ज्यादातर लोग ऑनलाइन पैसे नहीं कमा पाते है | तो इस संस्था के साथ काम करने का ये भी एक बहुत ही अच्छा बेनिफिट आपको मिल जाता है |
आपको अपना रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करने के लिए 750 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस भी देनी होती है | जब आप अपनी ID को लॉग इन करके कम्पलीट करेंगे तो पूरा प्रोसेस अपने आप आजायेगा की आपको अपने अकाउंट को एक्टिवेट करने की फीस कैसे देनी है | आपकी रजिस्ट्रेशन फीस संस्था द्वारा 1 साल में आपके ऊपर खर्च किये जा रहे 15000/- रुपये का मात्र 5% है | जो SPL टीम के लोगों को जाता है | संस्था के पास कोई पैसे नहीं जाते है | संस्था से अधिक बेनिफिट लेने के लिए आप संस्था की मेम्बरशिप भी ले सकते है | मेम्बरशिप अपग्रेड करने का आप्शन आपको आपकी आई डी के अन्दर ही मिल जाएगा |
आशा करता हूँ मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी | तो आप आज ही अपना रजिस्ट्रेशन कराकर पैसे कमाना शुरू कर दीजिये | नीचे दिए रजिस्ट्रेशन लिंक को क्लिक करके आप अपना रजिस्ट्रेशन करें और स्पोंसर आई डी में 10 डालें | आप अपने सुझाब या विचार नीचे कमेंट में लिख सकते है | धन्यबाद !
अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी है तो आप "SPL LIVE LEARNING" YouTube चैनल की विडियो देखकर ले सकते है ||
इस संस्था से जुड़ने के आपको अनेक फायदे मिलते है, उन सभी की जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर लिखी हुई अन्य पोस्ट को पढ़िए या फिर आप संस्था के चैनल "SPL LIVE LEARNING" की विडियो देखिये |
अगर आपने अभी तक आपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो नीचे दिए रजिस्टर बटन को क्लिक करके अपना तुरंत रजिस्ट्रेशन कर लीजिये और अपनी आई डी को लॉग इन करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कीजिये |
नीचे दी हुई पोस्ट को भी पढ़िए
बेरोजगारों को 60 हजार रुपये महिना मिलता है !
SPLCASH से पैसे कमाने का आसान तरीका |
SPLCASH में मेरे रजिस्ट्रेशन और मेरी इनकम ज्यादा कैसे होती है ?
विडियो देखिये :-
मेहनत करोगे तो गरीब ही रहोगे ! अब ऐसे कमाओं खूब पैसा !
मोबाइल से करो ये काम मिलेगा 500 रुपये घंटा !
आपके पास मोबाइल है तो मिलेगा 30 हजार रुपये महिना
Comments (301)
Very important information about splcwo and Online registeration,
16 22 Reply Comments (1)Sir aap bahut vadhya jankari dete hai, dhanyavad Sir
19 18 Reply Comments (1)Very nice information about the registeration, how to work with splcwo and benefits of membership in splcwo, dhanyavad Sir
22 24 Reply Comments (1)Knowlegablepost.thanks sir for this post.
19 20 Reply Comments (0)Our NGO is the best in all way to earn money very thanks
26 37 Reply Comments (0)जानकारी प्राप्त करवाने के लिए बहुत-बहुत बधाई धन्यवाद एसपीएल लाइव लर्निंग एक ऐसी संस्था है जो आप और हम सब लोगों को मार्गदर्शन करने के लिए तत्पर रहती है
30 36 Reply Comments (0)Very nice .bahut sahag va saw may bataya.sabi splstudy pariwar ko Namaskar Adav Sat Sri Akal.
33 31 Reply Comments (0)Very nice .bahut sahag va saw may bataya.sabi splstudy pariwar ko Namaskar Adav Sat Sri Akal.
31 36 Reply Comments (0)Berojgaro ko vetan bantkar paisa ka tarika best hai very nice thank you sir
56 36 Reply Comments (0)Muje financial help chahiye kya muje help mil skti hai
43 21 Reply Comments (0)