घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके | Ghar Baithe Online Paise Kamane Ke Tarike
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके | Ghar Baithe Online Paise Kamane Ke Tarike
If you like this post, Please Share it.
कभी ज़माना था जब 10 हजार या 15 हजार रुपये महिना कमाने के लिए हमें अपने घर से दूर कहीं जाकर नौकरी करनी पड़ती थी, जिसमें 10 से 12 घंटा लगातार रोज मेहनत का काम करने के बाद हमें मात्र 10 हजार या 15 हजार रुपये ही मिलते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है | अब यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप अपने घर पर ही अपना फोन चलाकर ही 50 हजार से 60 हजार रुपये महिना केबल पूरे दिन में 1 घंटा या 2 घंटा रोज काम करके ही कमा सकते है | तो आज की इस पोस्ट में, मैं आपको कुछ ऐसे ही काम बताऊंगा, जिनको करके आप हर दिन और हर महीने 50 हजार से ज्यादा रुपये अपने घर पर रहकर ही कमा सकते है |
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके | Ghar Baithe Online Paise Kamane Ke Tarike
जैसे - जैसे समय बदलता जा रहा है, साइंस और मानव जीवन का विकाश होता जा रहा है | आज हमने अपने सभी कामों को करने के लिए मशीनें बना ली है, इसलिए अब इंसान के लिए बहुत कम काम बचें है, जिसके चलते लोगों के पास कोई काम नहीं है और पूरे देश में लोग बेरोजगार घूम रहे है | लेकिन इसका अर्थ ये बिलकुल भी नहीं है की हमारे देश में बेरोजगारी है | हमारे देश में पैसे कमाने के आज इतने साधन मौजूद है जिनसे आप थोड़ी सी मेहनत करके ही लाखों रुपये महीने कमा सकते है | लेकिन लोगों को पैसे नहीं कमाने है, ज्यादातर लोग दूसरों की गुलामी यानि नौकरी करना चाहते है | या सिर्फ बेरोजगारी का रोना रोकर अपनी कमियों को छुपाने की कोशिस करते है |
इसमें लोगों का भी कोई दोष नहीं है, हमारा देश 15 सौ साल से भी ज्यादा गुलाम रहा है और हमारे यहाँ के लोगों को सबसे पहले आर्य फिर मुग़ल व अंग्रेजों और हमारे यहाँ के धनि या ऊँची जाति के लोगों के यहाँ गुलामी की जिंदगी जीने की आदत सी हो गयी है | इसलिए हमारे सभी बुजुर्ग लोग हमें हमेशा गुलामी करने की ही शिक्षा देते है | हमारे यहाँ लोग पढ़ाई - लिखाई शिक्षा प्राप्त करने के लिए नहीं करते है बल्कि दूसरों के यहाँ गुलामी यानि नौकरी करने के लिए करते है | हमारे घरवाले हो या हमें अच्छी सीख देने वाले लोग हो वो सभी हमें एक ही बात समझाते है कि अच्छी पढ़ाई करोगे तो अच्छी नौकरी मिल जायेगी | आप सरकारी नौकर बन जाओगे |
आज तक मेरी समझ में ये बात नहीं आयी कि क्या पढ़ाई करने का सिर्फ यहीं अर्थ होता है कि हमें नौकरी करनी है | ये तो आप सभी जानते होंगे की कोई भी नौकरी करने वाला इंसान सुखी नहीं रहता है | क्योंकि उसको हमेशा दूसरों के आर्डर पर काम करना होता है वो अपने मन से कोई भी काम नहीं कर सकता है | नौकरी करने का जो सबसे बड़ा नुकसान है वो है हम अपनी जिंदगी के समय को किसी और को बेच रहे होते है | हमारे पास अपनी जिन्दगी को खुशियों के साथ, अपने परिवार के साथ, अपने बीबी - बच्चों के साथ जीने का समय ही नहीं मिलता है | पूरी जिंदगी तो हमारी दुसरे लोगों के यहाँ नौकरी करने में निकल जाती है | नौकरी करने से हम सिर्फ एक गुलाम बनकर रह जाते है |
जितने भी अमीर लोग है वो किसी की नौकरी नहीं करते है बल्कि ऐसा काम करते है जो पूर्णतः उनके अधिकार में हो, जब मन हुआ तब काम किया और जब मन नहीं हुआ तो काम नहीं किया | फिर भी उन लोगों की इनकम लगातार होती रहती है | अगर आपको भी अपनी जिन्दगी को अच्छे से जीना है या आपको एक अमीर व्यक्ति बनना है तो आपको भी ऐसा कोई काम करना होगा | जिसको आप करें तब भी आपको इनकम हो और आप उस काम को कुछ दिन तक ना करें तब भी आपको इनकम हो तभी आप एक अमीर व्यक्ति बन सकते है | क्योंकि हमारे खर्चे तो हर दिन होते है | जब हमारे खर्चे बंद नहीं हो सकते है तो हमारी इनकम भी बंद नहीं होनी चाहिए |
अगर आप भी ऐसा कोई काम देख रहे है, जिससे आपको लगातार इनकम होती रहे तो इस पोस्ट में बताये हुए काम आपको करने होंगे तभी आप इस प्रकार की इनकम कर सकते है जिससे आपको हर दिन इनकम होती रहेगी, चाहे आप काम करों या मत करों |
ध्यान रहे अगर आप किसी काम से रेगुलर इनकम लेना चाहते है बिना काम किये भी तो हमें अपने काम को उस स्तर तक पहुँचाना होता है जहाँ से आपकी एक रेगुलर इनकम शुरू हो जाती है | ऐसा नहीं है की आपने किसी काम को आज शुरू किया और कल से ही आप अपना काम बंद करके बैठ गए और बोलने लगे की आपने तो बोला था की बिना काम किये भी पैसे मिलेगे तो क्यों नहीं मिल रहे है |
तो चलिए अब जानते है कि किस प्रकार का काम आप करके घर बैठे अच्छी इनकम कर सकते है :-
1. ऑनलाइन पढ़ाकर :-
अगर आप पढ़े लिए है और आप कोई पढ़ाई लिखाई से सम्बधित काम की तलास कर रहे है तो आप ऑनलाइन पढ़ाने का काम कर सकते है | अब सवाल आता है की आप क्या पढ़ाएंगे तो आपको यहाँ ऐसा कुछ भी सोचने की जरूरत नहीं है | यहाँ आप जिस भी सब्जेक्ट को पढ़ाएंगे उसी सब्जेक्ट को पढ़ने वाले लोग आपको मिल जायेंगे | तो आपका जो मन हो और जिस चीज की आपको अच्छी जानकारी हो आप वही पढ़ा सकते है | ऑनलाइन पढ़ाने का अर्थ है आपको पढ़ाई-लिखाई की विडियो बनानी है | जीतनी अच्छी विडियो आप बनायेंगे उतनी ज्यादा आपकी विडियो चलेगी और उतना ज्यादा अच्छा पैसा आपको हर महीने मिलेगा |
यदि आप अच्छी विडियो बना सकते है तो आप अपनी विडियो को YouTube या किसी अन्य मीडिया प्लेटफार्म पर पब्लिश करके अच्छी इनकम कर सकते है | यदि आपके पास अपना कोई प्लेटफार्म नहीं है तो आप "स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन" के प्लेटफार्म पर अपनी विडियो पब्लिश करके अच्छी इनकम कर सकते है |
2. ऐफियलेट मार्केटिंग से :-
घर बैठे पैसे कमाने के लिए ऐफियलेट मार्केटिंग एक बहुत ही अच्छा बिज़नस है, इस काम में आपको ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट के प्रोडक्ट्स को बेचने में उस वेबसाइट की सहायता करनी होती है और आपको प्रत्येक प्रोडक्ट की बिक्री पर ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट से कमीशन मिलता है | ये कमीशन अलग-अलग प्रोडक्ट पर अलग-अलग होता है | आप इसको 10% से 12% मानकर चल सकते है | इस काम को करने के लिए आपको अमेज़न, फ्लिप्कार्ट जैसे पोपुलर वेबसाइट पर अपना ऐफियलेट अकाउंट बनाना होता है | जब आपका अकाउंट बन जाये तो सीसन के हिसाब से फेसबुक और whatsapp पर प्रोडक्ट्स के लिंक शेयर करने होते है | यदि आपके द्वारा शेयर किये लिंक को क्लिक करके कोई इन वेबसाइट पर जाता है और आगे आने वाले 15 दिन तक उस वेबसाइट से कुछ भी सामान खरीदता है तो उस सामान की कीमत में से 10 से 12 प्रतिशत कमीशन आपके अकाउंट में आजायेगा | त्योहारों के समय पर हमारे देश में इस काम को करने वाले लोग 5 से 10 लाख रुपये मात्र 1 महीने में ही कमा लेते है | लेकिन इस काम से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपके फेसबुक और whatsapp पर ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े होने चाहिए |
3. ब्लोगिंग : -
Blogging ऐसे लोगों के लिए पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा साधन है जो लोग क्रिएटिंग यानी रचनात्मक होते है, जो दुनियां को कोई नई जानकारी देना चाहते है | ब्लॉग्गिंग में हमें हर दिन किसी वेबसाइट पर कुछ न कुछ नई जानकारी देनी होती है | आपकी दी हुई जानकारी को जितने जायदा लोग पढ़ते है आप उतना ज्यादा पैसे कमा सकते है | ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले हमें बहुत से लोगों को अपने ब्लॉग से जोड़ना होता है और उसके बाद हम गूगल एडसेंस से अपनी वेबसाइट को अप्प्रोव करते है जिससे आपके ब्लॉग पर ads आना शुरू हो जाती है और आपकी इनकम शुरू हो जाती है | हमारे देश इंडिया में ऐसे कई सफल ब्लॉगर है जो ब्लॉग्गिंग से 30 लाख से 50 लाख रुपये महिना कमाते है और अपने घर से हर दिन मात्र 1 या 2 घंटा ब्लॉग्गिंग यानी लिखने का काम करते है |
4. फ्रीलांसर :-
फ्रीलांसर का काम ऐसे लोगों के लिए है जो लोग पढ़े-लिखे है और किसी काम को करने में एक्सपर्ट है | जैसे - आप वेबसाइट बनाना जानते है या टाइपिंग करना जानते है या कोई और काम जिसे आप ऑनलाइन कर सकते हो | तो ऐसे लोगों के लिए फ्रीलांसर का काम बहुत बढ़िया है | इसके लिए आपको किसी फ्रीलांसर वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनानी होती है | जो लोग अपना कोई काम करवाना चाहते है वो लोग ऐसी वेबसाइट पर अपना काम डालते है | अगर आप वो काम कर सकते है तो आप उस काम को सेलेक्ट करके काम ओनर से बात कर सकते है और उस काम को करके अच्छी इनकम कमा सकते है | freelancer.com और इसी तरह की अनेक वेबसाइट आपको इस तरीके का काम देती है |
5. शोर्ट लिंक शेयर करके : -
आपने देखा होगा की फेसबुक या Whatsapp पर हर दिन नए-नए तरीके के छोटे लिंक आते रहते है | जिनको लोग शेयर करते रहते है, ऐसे लिंक को ही शोर्ट लिंक बोलते है | ये लिंक किसी भी वेबसाइट के हो साकते है | जो लोग शोर्ट लिंक शेयर करके पैसे कमाना चाहते है वो लोग शोर्ट लिंक वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाते है और किसी भी पोपुलर वेबसाइट से किसी एक पोस्ट का लिंक लेकर उसको उस शोर्ट लिंक वेबसाइट से शोर्ट कर लेते है और फिर उसको Whatsapp, Facebook और अनेक सोशल मीडिया वेबसाइट पर शेयर करते रहते है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उन लिंक को क्लिक करें | जैसे ही आप उस लिंक को क्लिक करेंगे तो वो किसी वेबसाइट को ओपन करता है और उसके बीच में आपको एक ad दिखाई देगा | आपके द्वारा शेयर किये लिंक से जितने ज्यादा ads दिखाई देंगे आपको उतना ज्यादा पैसे मिलेंगे | तो जो लोग Whatsapp या फेसबुक चलाने के शोकीन है तो ऐसे लोग शोर्ट लिंक शेयर करके भी 1 लाख से 2 लाख रुपये महिना बड़े ही आराम से कमा लेते है |
6. NGO से जुड़कर :-
आज कल NGO पैसे कमाने के बहुत ही अच्छे साधन बन चुके है | NGO ( नॉन गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन ) अनेक प्रकार की समाज सेवा से जुड़े मुद्दों पर काम करते है | NGO का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहायता करना होता है | इसलिए NGO अपने साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ता है | इसमें आप समाज सेवा के साथ - साथ अच्छी इनकम भी कर सकते है | पहले NGO केबल ऑफलाइन ही चलते थे | लेकिन समय की डिमांड को समझते हुए अब NGO ने भी ऑनलाइन काम करना शुरू कर दिया है, जिससे NGO पूरे देश के लोगों के लिए काम कर सकते है | NGO लोगों को अनेक प्रकार के काम प्रोवाइड करते है, लेकिन NGO काम उन्ही लोगों को देते है जिन्होंने उस NGO की मेम्बरशिप ले रखी हो और काम करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा हो | NGO से जुड़ने का सबसे अच्छा बेनिफिट ये होता है कि यहाँ पर आपको कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करनी होती है | आपको केबल अपना रजिस्ट्रेशन करना है और संस्था की मेम्बरशिप लेनी होती है और आप फिर उस NGO के प्लेटफार्म का प्रयोग करके अपने घर बैठे ही लाखों रुपये महीने काम सकते है | कुछ ऐसे भी NGO होते है जो अपने साथ जुड़ने वाले लोगों को स्कालरशिप या अन्य प्रकार के फायदे भी देते है | अगर आप ऐसा कोई NGO तलाश कर रहे है, जिसके साथ आप ऑनलाइन काम कर सके तो "स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन" एक ऐसा ही NGO है | जो बेरोजगार लोगों को घर बैठे नौकरी देने का काम करता है | इस NGO से अब तक 70 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके है | इस NGO से जुड़ने के लिए आपको सबसे पहले इसकी रजिस्ट्रेशन वेबसाइट SPLCASH.COM पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है | इस NGO से जुड़ने पर आपको NGO की तरफ से 4000 रूपये भी मिलते है जबकि इसमें रजिस्ट्रेशन फीस केबल 800/- है | यानी इस NGO से जुड़ने पर ही आपको 3250/- रुपये का फायदा हो जाता है | इस NGO से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से काम कर सकते सकते है |
अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी है तो आप "SPL LIVE LEARNING" YouTube चैनल की विडियो देखकर ले सकते है ||
इस संस्था से जुड़ने के आपको अनेक फायदे मिलते है, उन सभी की जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर लिखी हुई अन्य पोस्ट को पढ़िए या फिर आप संस्था के चैनल "SPL LIVE LEARNING" की विडियो देखिये |
अगर आपने अभी तक आपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो नीचे दिए रजिस्टर बटन को क्लिक करके अपना तुरंत रजिस्ट्रेशन कर लीजिये और अपनी आई डी को लॉग इन करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कीजिये |
नीचे दी हुई पोस्ट को भी पढ़िए
बेरोजगारों को 60 हजार रुपये महिना मिलता है !
SPLCASH से पैसे कमाने का आसान तरीका |
SPLCASH में मेरे रजिस्ट्रेशन और मेरी इनकम ज्यादा कैसे होती है ?
विडियो देखिये :-
मेहनत करोगे तो गरीब ही रहोगे ! अब ऐसे कमाओं खूब पैसा !
मोबाइल से करो ये काम मिलेगा 500 रुपये घंटा !
आपके पास मोबाइल है तो मिलेगा 30 हजार रुपये महिना
Comments (60)
Very nice information , thanks ji
14 17 Reply Comments (0)Thenk you sir ji very good information to bllag thenks
13 15 Reply Comments (0)Sar jankari bahut acchi lagi jankari dene ke liye dhanyvad aur block aise likhate rahiye aur jankari ham logon Tak pahunchate rahiye
15 20 Reply Comments (0)जानकारी देने के लिए धन्यवाद बहुत अच्छी जानकारी आपने दी है
19 19 Reply Comments (0)Bahut achhi blog post how to earn money thanks
16 15 Reply Comments (0)Bahut achhi jankari paisa kamane ki thanks
17 17 Reply Comments (0)Excellent post paisa kamane ke liye thanks sir
19 16 Reply Comments (0)Ghar baithe on line paise kamane ke bahut hi sunder method hai sir thanks
17 19 Reply Comments (0)Ghar baith kar paise kamao on line and bano thanks ji
18 17 Reply Comments (0)Thanks sir for writing this post. Really excellent post.
17 17 Reply Comments (0)Very nice ji ghar baith kar karo kam . paise kamao amir bano jivan bhar aram. Very very thanks
18 17 Reply Comments (0)Ghar baitho , kam karo on line , Amir bano very excellent ji thanks
22 20 Reply Comments (0)Excellent blog post to earn money thanks
30 18 Reply Comments (0)Very very excellent information to earn money thanks
34 29 Reply Comments (0)Excellent information for every one to earn money
35 22 Reply Comments (0)Very nice post you will be succesful in all work god bless you jai spl family thanks sir
29 18 Reply Comments (0)Ghar me rah kar paisa kamaya jaye to good luck kahiye apki jankari bahut achhi hai thank you sir
42 22 Reply Comments (0)Ghar baithe paise kamane ke bahut badhiya tarike thanks
31 25 Reply Comments (0)संस्था में मेम्बरशिप लेने केलिए 6 ००० रु देने है या 600 रु । बताने का कष्ट करें । धन्यवाद ।
22 25 Reply Comments (0)