यदि बिजनेस सीधे तरीके से ना हो तो उल्टे तरीके से शुरू करो | If the business is not directly, then start in the opposite way
यदि बिजनेस सीधे तरीके से ना हो तो उल्टे तरीके से शुरू करो | If the business is not directly, then start in the opposite way
If you like this post, Please Share it.
इस जानकारी को अगर आपने एक बार ध्यान से समझ लिया तो आप करोड़ों का बिज़नस बिना पैसे के शुरू कर सकते है |
यदि बिजनेस सीधे तरीके से नहीं होता है तो उसे उल्टे तरीके से शुरू करो | ध्यान रहे यहां पर मैंने बिजनेस के तरीके को उल्टा करने के लिए बोला है न कि बिजनेस उल्टा करने के लिए | अगर आपने बिजनेस को उल्टा कर दिया तो फिर सब कुछ उल्टा हो जाएगा, तरीका बदलने से काम नहीं बदलता है काम आपको वही करना है जिसे आप करना चाहते है, तो चलिए देखते हैं क्या है वह तरीका और कैसे आप सीधे बिजनेस को उल्टे तरीके से कर सकते हो |
अब बात आती है बिजनेस करने का सीधा तरीका क्या है जब हमें सीधा तरीका पता होगा तभी तो हम उल्टा तरीका जान पाएंगे, तो सीधा तरीका होता है :-
1. सबसे पहले हमें बिजनेस के लिए बहुत सारा पैसा चाहिए |
2. उसके बाद हमें बिजनेस को रजिस्टर करवाना पड़ता है |
3. अपने रजिस्टर बिजनेस के लिए एक ऑफिस बनानी होती है |
4. ऑफिस बनवाने के बाद उसमें प्रोडक्ट बनाना पड़ता है यानी जिस काम को आप शुरू करना चाहते हैं उस काम का जो भी प्रोडक्ट हो उसको तैयार करना पड़ता है |
5. उसके बाद हमें उस बिजनेस के लिए ग्राहक ढूंढने होते हैं जो आपके प्रोडक्ट को लेंगे |
6. और जब यह ग्राहक आपके प्रोडक्ट को लेते हैं तो ग्राहकों से आपको प्रॉफिट होता है |
7. और जो प्रॉफिट होता है उस प्रॉफिट को संभालने के लिए आपको एक सीए की आवश्यकता होती है |
8. और जब सीए भी उस प्रॉफिट को नहीं संभाल पाता और आपके ऊपर कोई उल्टा सीधा केस हो जाता है या आपके प्रोडक्ट में कोई खराबी आ जाती है उसे सही करने के लिए आपको एक वकील की जरूरत होती है |
तो यह होता है सीधा तरीका, लेकिन अगर आप इसी बिजनेस को उल्टे तरीके से शुरू करना चाहते हैं तो उसका सबसे बड़ा फायदा क्या होता है इसमें आपका न तो कोई इन्वेस्टमेंट होता है और न ही इसमें आपका कोई रिस्क होता है और इस बिजनेस में आपको हमेशा फायदा ही फायदा होगा | जबकि सीधे तरीके से बिजनेस करने पर आपको सबसे पहले पैसा लगाना पड़ता है | पैसा आपका पूरा बिज़नस में रहता है, क्योंकि वह बिजनेस में लग चुका है | अब आपको फायदा होगा या नुकसान होगा इसकी भी कोई गारंटी नहीं है यानी कि इसमें आपको नुकसान भी हो सकता है | लेकिन उल्टे तरीके से नुकसान के लिए कोई जगह नहीं है | यहां होगा तो फायदा ही होगा नुकसान हो ही नहीं सकता है |
यदि बिजनेस सीधे तरीके से ना हो तो उल्टे तरीके से शुरू करो | If the business is not directly, then start in the opposite way
तो चलिए जानते है उल्टा तरीका क्या है :- उलटे तरीके में जो चीज प्रॉफिट हमें बाद में मिलता है उसको हम पहले ही ले लेते है :-
1. उल्टे तरीके में सबसे पहले देखा जाता है नुकसान और आपके बिजनेस में क्या-क्या हानियां हो सकती हैं और उसके लिए आपको कहां पर किस चीज की आवश्यकता हो सकती है यह जानकारी आपको वकील से सबसे पहले लेनी है, कि आप जो अपने ग्राहकों से प्रॉफिट लेने वाले है उसको प्रोडक्ट देने से पहले लेने पर कोई समस्या तो नहीं आएगी, आप किसी कानून को तो नहीं तोड़ रहे हो, जो आपके बिज़नस के सपने को पूरा न होने दे |
2. और बकील के बाद आपको मिलना है सीए से और सीए आपको बताएगा कि आपने जो पैसा ग्राहकों से प्रॉफिट का पहले ही लेना है, आप उस पैसे को कैसे संभाल पाएंगे और आपका बिजनेस कैसे शुरू होगा |
3. उसके बाद फिर आपको ग्राहकों से लेना है प्रॉफिट, अब जब आपने कोई प्रोडक्ट ही नहीं बनाया और ग्राहकों को कुछ दिया ही नहीं तो फिर ग्राहक आपको पैसा देगा क्यों | तो इसी को कहते हैं बिजनेस प्लान अगर आपके प्लान में दम होगा तो ग्राहक आपके प्रोडक्ट का इंतजार करेगा और आपको प्रॉफिट पहले ही दे देगा लेकिन आपको प्रॉफिट लेना आना चाहिए | और ग्राहकों से सिर्फ प्रॉफिट लेना है प्रोडक्ट की कीमत नहीं लेनी है |
4. उसके बाद आपको बनाना है प्रोडक्ट |
5. जब आपका प्रोडक्ट तैयार हो जाए, तब प्रोडक्ट को रखने के लिए बनाना है ऑफिस |
6. और जब आपका ऑफिस तैयार हो जाए तो फिर अपने बिजनेस को रजिस्टर कराना है |
7. और जब प्रोडक्ट भी तैयार है और आपका ऑफिस भी तो फिर अब आपको ग्राहक नहीं खोजने है वो तो आपके पास पहले से ही है, जो आपके प्रोडक्ट का इंतजार कर रहे है | वही प्रोडक्ट उन लोगों को देना है जिन से आपने प्रॉफिट लिया था | तो फिर आपके पास दोबारा से प्रोडक्ट की कीमत यानी पैसा ही आएगा | लॉस या नुकसान कि यहां कोई गुंजाइश नहीं है | क्योंकि आपने जो पैसा लगाया है वह आपका पैसा नहीं है | वह तो आप ने ग्राहकों से लिया है और ग्राहकों से जो पैसा लिया है वह आपने किसी सामान का पैसा तो लिया ही नहीं है | क्योंकि आपने सिर्फ प्रॉफिट ही लिया था |
8. अब जो पैसे आपके पास आते है प्रोडक्ट को सेल करके उसी को बिज़नस को बढाने के लिए लगाना है और अपने जीवन के लिए भी पैसे जमा करने है | तो देखा कितना आसान है, उलटे तरीके से बिज़नस शुरू करना |
तो समझ गए न आप, अब आपके मन में एक सबसे बड़ा सवाल आ रहा होगा कि ये कितना बड़ा बेवकूफ व्यक्ति है ऐसा भला कैसे हो सकता है ? तो यह कोई मेरा सपना नहीं है जो मैंने आपको बता दिया है, यह मैंने आपको करके भी दिखाया है जो लोग मेरे साथ पिछले चार-पांच साल से जुड़े हुए हैं उनको यह बात अच्छे से समझ में आ गई होगी लेकिन जो लोग अभी नये-नये जुड़े हैं उन लोगों से मेरा एक निवेदन है कि आप हमारे चैनल SPL LIVE LEARNING की सभी वीडियो को ध्यान से देख लीजिए , फिर आप किसी तरीके से बिना पैसों के अपना करोड़ों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं |
मैंने अपने बिज़नस को शुरू करने के लिए सबसे पहले 10 लाख लोगों से पैसा लिया था और उसके 3 साल बाद उनको प्रोडक्ट दिया था | और वह प्रोडक्ट है, हम सब की संस्था "स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन" जो कि 10 लाख लोगों के सहयोग से बनी है | जिसका रजिस्ट्रेशन करने से पहले सन 2016, 2017 और 2018 इस 3 साल तक मैंने इस संस्था को रजिस्टर करने के लिए पैसे लिए थे जो 10 लाख लोगों ने दिए थे और जब 10 लाख लोगों ने मुझे पैसे दे दिए तो सन 2018 में संस्था का रजिस्ट्रेशन कराया और सन 2019 में ऑफिस बनवाया और अब हम अपने साथियों को, जिन्होंने इस संस्था को शुरू करने में अपना सहयोग दिया था उनको संस्था के प्लेटफार्म का प्रयोग करके पैसे कमाने का अवसर और फायदा दे रहे है | अब कोई फायदा लेता है या नहीं लेता ये लेने वाले के ऊपर है |
जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं और इस जानकारी को सभी के पास तक पहुचाएं |
धन्यवाद
Register Now
Comments (40)
Amazing information about the business start up ! Dhanyavad Sir for this post
20 16 Reply Comments (0)Really this post provides always inspiration.
15 16 Reply Comments (0)Very very nice blog post with different types of knowledge to earn money thanks ji
19 19 Reply Comments (0)Blog bahot atcha laga ! Thanks sir !
18 16 Reply Comments (0)Excellent information do work and earn money thanks
23 24 Reply Comments (0)कहावत है कि जब घी सीधी उंगली से निकले तो टेढ़ी कर लेना चाहिए एक आपने सिद्ध कर दिया
26 18 Reply Comments (0)Very nice ji good method to do work and earn money thanks sir
21 20 Reply Comments (0)If thé business is not directly , then start inthe oppesite way .is a good blog . Thanks sir.
24 21 Reply Comments (0)Superb information to earn money thanks sir
29 27 Reply Comments (0)Very nice ji to earn money very good method
25 19 Reply Comments (0)Very good information to do business and earn money thank you sir
34 29 Reply Comments (0)