कामयाबी चाहिए तो इन बातों को हमेशा याद रखना !! Motivational Thoughts in Hindi !!
कामयाबी चाहिए तो इन बातों को हमेशा याद रखना !! Motivational Thoughts in Hindi !!
If you like this post, Please Share it.
रास्ते पर कंकड़ ही कंकड़ हो
तो भी एक अच्छा जूता पहनकर
उस पर चला जा सकता है ...
लेकिन यदि एक अच्छे जूते के अन्दर एक भी कंकड़ हो
तो एक अच्छी सड़क पर भी कुछ कदम तक चलना मुश्किल है |
अर्थात :
बहार की चुनोतियों से नहीं हम अपनी अन्दर की कमजोरियों से हारते है |
नजरअंदाज करो उन लोगों को,
जो आपके बारे में
पीठ पीछे बात करते है,
क्योंकि वे उसी जगह रहने
लयाक है आपके पीछे |
हमेशा छोटी-छोटी गलतियों से
बचने की कोशिश किया करो,
क्योंकि इंसान पहाड़ों से नहीं
पत्थरों से ठोकर खाता है ....|
अच्छा और बुरा वक्त, दोनों याद रखने चाहिए |
बुरे वक्त में अच्छे समय की यादें सुकून देती है
और अच्छे वक्त में बुरे समय की यादें आपको चौकन्ना रखती है |
मंजिलें बड़ी जिद्दी होती है,
हासिल कहाँ नसीब से होती है ...
मगर वहाँ तूफ़ान भी हार जाते है,
जहाँ कश्तियाँ जिद पर होती है ....|
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और
दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है ...|
भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना जब
सपने हमारे है तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए ...|
किसी मुश्किल में किसी बुजदिल से कोई मश्वरा मत करना
क्योंकि
वो तुम्हारी बची हुई हिम्मत को भी ख़त्म कर देगा ...|
किसी की आदत देखनी हो तो उसे इज्जत दो..
किसी की फिदरत देखनी हो तो उसे आजादी दो ..
किसी की नियत देखनी हो तो उसे कर्ज दो ..
किसी के गुण देखने हो तो उसके साथ खाना खाओ..
किसी का सब्र देखना हो तो उसे हिदायत दे कर देख लो ..
किसी की अच्छाई देखनी हो तो उस से सलाह ले लो ..
जहाँ प्रयत्नों की ऊँचाई अधिक होती है,
वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है |
हौसले के तरकश में, कोशिश का वो तीर जिन्दा रखो.
हार जाओ सब कुछ मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो .
कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं,
हरा वही जो लड़ा नहीं |
मत परवाह कर उनकी जो आज देते है ताना,
झुका देंगे ये सर जब आएगा तेरा जमाना,
लहरें बन जाएं तूफ़ान कश्ती का कम है बहना,
कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना |
नाम और पहचान भले ही छोटी हो..
मगर खुद की होनी चाहिए,
सभी का सम्मान करना बहुत अच्छी बात है,
पर
आत्मसम्मान के साथ जीना, खुद की पहचान है |
मुश्किलें वो चीज होती है जो हमें तब दिखती है,
जब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नहीं होता ...
कामयाबी का जुनून होना चाहिए...
फिर "मुश्किलों" की क्या औकात ...
"कोशिश आखिरी सास तक करनी चाहिए,
या तो "लक्ष्य" हासिल होगा या "अनुभव"
अगर भरोसा ऊपर वाले पर है,
तो जो तकदीर में लिखा है वही पाओगे !
पर अगर भरोसा खुद पर हो, तो तकदीर
में वही लिखेगा जो आप चाहोगे !!
Comments (53)
Very good knowledgeable, motivational and interesting good thoughts, THANKS for this Precious information!
18 21 Reply Comments (0)This post provides knowleg n spirt to' do speciale in life.
18 16 Reply Comments (0)Bahut hi sundar himmat dene wali honsalo se bhari achhi rachna dil se bahut dhanyawad
15 19 Reply Comments (0)Positive thought always get well success with courage
17 15 Reply Comments (0)Honsle ke sath Kam karte rahe kamyabi jarur milegi thanks
17 21 Reply Comments (0)एसपीएल स्टडी में काम करने के लिए ine baton ka dhyan rakhna chahie raste mein agar kankad pade Ho to jute pahan kar Chala ja sakta hai aur agar acche jute mein kahin kankar pad Gaya to chalna namumkin hai
20 21 Reply Comments (0)नमस्कार सर जि शुभ दीपावली सर जी नमस्कार आपने बहोत अच्छी जानकारी दी है आपका
19 21 Reply Comments (0)Universal Truth is provided by this Post. Thanks Sir.
22 19 Reply Comments (0)Superb rachna fil with courage and trust thanks
28 19 Reply Comments (0)सर जी नमस्कार आपने बहोत सुंदर बात कही है आपका
20 22 Reply Comments (0)Best panktiyan hosle ko kabhi mat todo kamyabi jarur milegi thanks
25 19 Reply Comments (0)Agar kabhi kisi kankar ne Kiya ho apke panwo ko ghayal; Jara ek pal to dekhna thahr ke Kahin wo nikle n- "heera,panna ya koral".
19 19 Reply Comments (0)Knowledgeable post thanks sir for writing this post.
23 24 Reply Comments (0)bahut sunder bahut sunder lekhan karya superb ji
18 25 Reply Comments (0)soch sakaratmak honsle buland kamyabi ruk nahi sakti thanks
23 29 Reply Comments (0)wishwas,self confidence,junun and koshish kamyabi ke hathiyar hai nmste sir
39 28 Reply Comments (0)Koi atishyokti nahi iss rachna ki superb
38 24 Reply Comments (0)Kam kake kuch fal mile ya na mile par anubhaw jarur milta hai aage badhne ke liye thank you sir for motivational creation
29 24 Reply Comments (0)हर इंसान को समझ जान कि भगवान पर भरोसा नहीं । अपने आप पर होना चाहिए। मंजिल वहीं जाहां आप ले जाएंगे । बहुत सुंदर पोस्ट है।
37 29 Reply Comments (0)koshish ke samne har kamyabi ko jhukna padta hai thank you so much for these beautiful lines
35 32 Reply Comments (0)Bahut hi achhi w sunder post most valuable line superb
38 31 Reply Comments (0)Sahi kaha sir apne koshish se kamyabi or anubhav dono milte hai very good post thanks
38 34 Reply Comments (0)Karya karte chalo kamyabi jarur milegi very very very thanks for beautiful lines
37 27 Reply Comments (0)Bahut sunder panktiya murde me bhi jan dal degi sahas dene ke liye bahut dhanywad
36 28 Reply Comments (0)bahut hi sunder rachna hai honsle kabhi toot nahi sakte dhanywad ji
40 30 Reply Comments (0)