SPLCASH में एक दिन में 10 लोगों की जॉइनिंग कैसे करें ? How to join 10 people in SPLASH in a day?
SPLCASH में एक दिन में 10 लोगों की जॉइनिंग कैसे करें ? How to join 10 people in SPLASH in a day?
If you like this post, Please Share it.
आज SPLCASH के द्वारा लाखों लोग घर बैठे खूब पैसे कमा रहे है | लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे है जो पैसे नहीं कमा रहे है, क्योंकि वो लोग कोई काम नहीं करते है | यदि आप कोई काम नहीं करेंगे तब तक आपको कोई पैसे नहीं मिलेंगे | आज splcash के द्वारा हजारों प्रकार के काम दिए जा रहे है, जिनको करके कोई भी 10 हजार रुपये महिना से 10 लाख रुपये महिना तक कमा सकता है | लेकिन splcash में काम करने के लिए सबसे पहले आपको splcash का चैलेंज पूरा करना होता है | जिसमें आपको अपने जैसे 10 बेरोजगार लोगों के रजिस्ट्रेशन अपनी स्पोंसर आई डी से कराने होते है | तो चलिए आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप splcash के चैलेंज को एक दिन में ही पूरा कर सकते है |
जिन लोगों ने भी संस्था के साथ काम करने के लिए splcash.com पर रजिस्ट्रेशन करके अपना अकाउंट एक्टिवेट कर लिया है, उन सभी के splcash अकाउंट में 4 - 4 हजार रुपये संस्था "स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन" की तरफ से भेज दिया गया है | जिन लोगों ने भी संस्था के साथ अपना काम शुरू कर दिया है और अपनी आई डी को पूरी तरीके से कम्पलीट कर दिया है वो लोग ये पैसे अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर भी कर सकते है | और जिन लोगों ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आगे दिए लिंक को क्लिक करके कर सकते है :
Register Now
इस संस्था के साथ जुड़ने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपका जैसे ही रजिस्ट्रेशन होकर अकाउंट एक्टिवेट होता है तो आपके अकाउंट में रु. 4000/- आजाते है | जबकि रजिस्ट्रेशन में आपका केबल रु. 750/- ही खर्च होता है | तो देर न करें और तुरंत अपना रजिस्ट्रेशन करके अपना अकाउंट एक्टिवेट करलें और दुसरे लोगों के भी कराएँ जिससे आपको और ज्यादा पैसा हर महीने मिलता रहे |
SPLCASH में एक दिन में 10 लोगों की जॉइनिंग कैसे करें ? How to join 10 people in SPLASH in a day?
यदि आप एक दिन में ही splcash चैलेंज को पूरा करना चाहते है तो आपको विडियो में बताये तरीके को ही प्रयोग करना पड़ेगा | तभी आप एक दिन में 10 बेरोजगार लोगों की डायरेक्ट जोइनिंग करा सकते है | ध्यान रहे अगर आप अपने आस - पास के लोगों का रजिस्ट्रेशन करते है और वो लोग आपके कहने से रजिस्ट्रेशन नहीं करते है तो उसका क्या कारण है ये भी आपको पता होना चाहिए |
तो चलिए सबसे पहले ये जानते है की लोग आपके कहने से रजिस्ट्रेशन क्यों नहीं करते है और फिर जानेंगे की आप एक दिन में कैसे 10 बेरोजगार लोगों के रजिस्ट्रेशन कराकर अपना splcash चैलेंज पूरा कर सकते है |
लोग आपके कहने से रजिस्ट्रेशन क्यों नहीं करते है?
यदि आप कहते है कि लोग आपके कहने से अपना रजिस्ट्रेशन आपके साथ नहीं करते है तो इसमें सबसे पहला प्रश्न आपके ऊपर ही उठता है कि कोई व्यक्ति आपके कहने से आपके साथ ही रजिस्ट्रेशन क्यों करें ?
जब आप इस सवाल का जबाब नहीं देंगे तब तक आपके साथ या आपके कहने से कोई भी अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करेगा | इसलिए आपको इसका जबाब देना आना चाहिए |
हर व्यक्ति की ( अपने आप-पास के लोग, परिवार वाले, रिस्तेदार और दोस्त आदि को मिलाकर ) कम से कम 3 हजार लोगों से जान-पहचान होती है | जिनके साथ आपका रहना-सहना, खाना-पीना या प्रेम बतालाप होते है और आप अपना कोई भी काम करने से पहले उनसे सलाह भी लेते होंगे | वैसे ही जब उन लोगों को कोई काम करना होता होगा तो वो आपसे सलाह लेते होंगे | तो इस तरीके से सभी के जीवन का निर्भाह होता रहता है | और इसी सिद्धांत से पूरा समाज बना हुआ है |
हमें अपने जान-पहचान के लोगों पर विश्वास होता है इसलिए हम उनके कहने से कोई भी काम बिना कुछ सोचे समझे करने लग जाते है कि यदि हमारे किसी जान-पहचान वाले ने हमें बताया है तो उसी ने इसकी पूरी जानकारी ले ली होगी तभी तो हमें बताया है | तो हम अपने जान पहचान के लोगों पर विश्वास करते है | विश्वास का अर्थ कि आप उनकी इज्जत करते हो, इसलिए उनके द्वारा बताएं किसी भी काम को करने से मना नहीं करते हो | लेकिन वही कोई ऐसा व्यक्ति आपको किसी काम को करने के लिए बोले जिसकी इज्जत आपकी नज़रों में बिलकुल भी न हो, बेशक वो आपकी खूब जान-पहचान का है या आपके ही परिवार का क्यों न हो, अगर आपकी नज़रों में उसकी कोई इज्जत नहीं है तो वो आपको कितना भी अच्छा काम क्यों न बताएं आप उस काम को नहीं करेंगे या उसके साथ न करके अपने भरोसे के आदमी के साथ करेंगे | आपकी नज़रों में जिसकी कोई इज्जत होगी |
ऊपर बताई गई बातों से आप समझ गए होंगे कि आपके कहने से केबल वही लोग रजिस्ट्रेशन करायेंगे जिनकी नज़रों में आपकी थोड़ी-बहुत इज्जत होगी | और आपको केबल 10 लोगों के ही रजिस्ट्रेशन कराने है | तो आप खुद ही सोचिये कि आपकी जान-पहचान के 3000 लोगों में से 10 लोग भी ऐसे नहीं है जो आपकी बात मानते हो या आपकी थोड़ी-बहुत इज्जत करते हो जिससे वो आपके कहने पर कोई काम करने को तैयार हो जाएँ | यदि ऐसे लोग है तो आप उनका बिना कोई सवाल-जबाब के सीधा रजिस्ट्रेशन करा सकते है |
जब मैंने splcash में अपना रजिस्ट्रेशन किया था उसी दिन पहले घंटे में ही 25 लोगों के रजिस्ट्रेशन कराकर एक्टिवेट करवा दिए थे और जिन लोगों के रजिस्ट्रेशन कराएँ उनको सिर्फ ये बोला था की ये नया फॉर्म आया है इसमें आप अपने घर से ही काम करके पैसे कमा सकते है | जब उन्होंने मेरे से पूछा की काम क्या करना है तो मेरा जाबाब था की पहले रजिस्ट्रेशन कराओ काम बाद में बताऊंगा, जब तक आपका पहला काम रजिस्ट्रेशन ही नहीं हुआ तो काम बताने से क्या फायदा और उन लोगों को मेरे ऊपर विश्वाश था तो उन्होंने तुरंत ही रजिस्ट्रेशन करा दिया था | क्योंकि वो लोग मेरी इज्जात करते थे और इसलिए मेरे से मना नहीं कर पायें | और अब तक इस पोस्ट को लिखे जाने तक, मैं अपनी डायरेक्ट स्पोंसर आई डी से 3000 से भी ज्यादा लोगों के रजिस्ट्रेशन करा चूका हूँ | और जिन लोगों के मैंने रजिस्ट्रेशन कराएँ है वो भी हर दिन किसी न किसी का रजिस्ट्रेशन करते रहते है | इस प्रकार अब मेरी टीम लगभग 10,000 ( दस हजार ) लोगों की हो गयी है |
तो आप समझ सकते है कि मैंने splcash से मात्र 6 महीने में 70 लाख रुपये कैसे कमा लिए | क्योंकि में रेगुलर काम करता हूँ और मेरी टीम भी रेगुलर काम करती है और में सभी तरह के काम करता हूँ | क्योंकि मैंने splcash का चैलेंज पूरा कर लिया है | अब जब तक आप splcash का चैलेंज पूरा नहीं करेंगे यानि 10 लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराएँगे तब तक आप कोई दूसरा काम करके पैसे नहीं कमा सकते है | तो मेरे कहने का तात्पय यही है की इस दुनियाँ में कम से कम 10 लोग तो ऐसे होंगे जो आपकी थोड़ी - बहुत इज्जत करते होंगे | आप अपनी इनकम बढ़ाने के लिए सबसे पहले उनका ही रजिस्ट्रेशन कराएँ और जैसे ही आपके 10 रजिस्ट्रेशन हो जायेंग वैसे ही आपको पैसे आने शुरू हो जायेंगे फिर आप अपनी इनकम दिखाकर दुसरे लोगों के रजिस्ट्रेशन आसानी से करा सकते है |
अब यदि आप कहते है की मेरे जानने वाले मेरी बिल्कुल भी इज्जत नहीं करते है, इसलिए मेरी कोई बात नहीं मानता है तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है | आपके पास दूसरा तरीका भी है | उसका प्रयोग करके भी आप 1 दिन में ही अपने 10 रजिस्ट्रेशन करा सकते है |
दुसरे तरीके में आपको ऐसे लोगों को जानकारी देनी है जो आपके जान-पहचान के नहीं है | तो अब सवाल आता है कि आपको ऐसे लोग कहाँ मिलेंगे जो आपकी तरह पैसे कमाना चाहते हो और वो लोग आपकी बात क्यों मानेंगे |
तो दुसरे तरीके में हमें ऐसे लोगों को खोजने के लिए संस्था के प्लेटफार्म का प्रयोग करना है | इसमें आपको सबसे पहले तो अपना रजिस्ट्रेशन करना है और अपनी आई डी को एक्टिवेट करने के बाद संस्था के चैनल "Special Child Welfare Organization" के लिए एक बहुत ही बढ़िया, विडियो बनाना है और उसमें splcash प्लान के फायदे अच्छे से बताने है | आप केबल 5 मिनट या 10 मिनट का अपना इंट्रोडक्शन विडियो बना सकते है | ध्यान रहे विडियो अच्छा होगा और आपका कॉन्फिडेंस अच्छा होगा तो विडियो देखने वाले लोग भी आपके ऊपर विश्वास कर लेंगे और आपके साथ रजिस्ट्रेशन करा लेंगे जिससे आपका splcash चैलेंज पूरा हो जाएगा और फिर आप कोई दूसरा काम भी कर के पैसे कमा सकते है और जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन आपकी स्पोंसर ID से हुआ है वो लोग जब भी किसी और व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन करायेंगे तो आपको हर बार पैसे आयेंगे | इस प्रकार आपकी इनकम डबल हो जायेगी |
अगर आप दुसरे तरीके का प्रयोग करते है तो आपको विडियो बनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे :-
1. विडियो कम से कम HD (1280*720p) क्वालिटी में होनी चाहिए |
2. आपकी विडियो क्लियर और साफ़ दिखाई देनी चाहिए |
3. विडियो में आपकी आवाज के अलावा कोई शोर-शराबा नहीं होना चाहिए |
4. विडियो में आपकी आवाज फुल कॉन्फिडेंस के साथ तेज होनी चाहिए |
5. विडियो शुरू करते समय "नमस्कार दोंस्तो - "स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन में आपका स्वागत है " सबसे पहले बोलना है उसके बाद आपको अपनी कोई अन्य जानकारी देनी है जो आप लोगों तक पहुचना चाहते है |
6. जब आपकी विडियो बनकर तैयार हो जाएँ तो उसको रीनेम करके उसका सही नाम (टाइटल) लिखे जो YouTube पर लोगों को दिखाई देगा |
7. आप अपनी विडियो को गूगल ड्राइव में अपलोड करने के बाद अपनी मेल से "Insert From Drive" आप्शन के द्वारा गूगल ड्राइव में अपलोड की हुई फाइल को सेलेक्ट करें |
8. यदि आप अपनी विडियो के ऊपर कोई अच्छा सा फोटो यानी थंबनेल दिखाना चाहते है जिसको देखकर लोग ज्यादा क्लिक करें तो मेल में थंबनेल फोटो भी अटेच करें जो 1280*720p का 16:9 के रेसिओ में होना चाहिए | अन्य किसी साइज़ का फोटो विडियो पर फिट नहीं आता है |
9. अपनी मेल में विडियो के बारे में अन्य जानकारी लिखनी है जैसे - विडियो का टाइटल, विडियो भेजने वाले का नाम और पता, मोबाइल नंबर और अपना splcash रजिस्ट्रेशन नंबर |
10. उसके बाद आपको अपनी विडियो [email protected] पर भेजनी है |
ऊपर बताया हुआ काम आप सही से करते है तो SPL टीम आपकी विडियो को संस्था के चैनल पर अपलोड कर देगी और लोग आपकी विडियो को देखेंगे | यदि लोगों को आपकी विडियो और आपके द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आती है तो वो आपके द्वारा बताई गयी आपकी स्पोंसर आई डी से या विडियो के डिस्क्रिप्शन से आपका रेफेरल लिंक क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कर लेंगे | यदि आपने अच्छा विडियो बना दिया तो कम से कम 50 लोग आपकी स्पोंसर आई डी से रजिस्ट्रेशन कर लेंगे और आपको पैसे मिलना शुरू हो जायेगा | इस प्रकार आपको मात्र 5 या 10 मिनट का एक विडियो बनाने से ही 10 हजार रुपये आराम से मिल जायेंगे |
तो दोस्तों अब आप समझ गएँ होंगे की कैसे आप बड़ी ही आसानी से सिर्फ 1 दिन में ही अपना splcash चैलेंज पूरा कर सकते है | अगर आपने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं क्या है तो आप नीचे दिए रजिस्टर लिंक को क्लिक करके कर लीजिये | स्पोंसर आई डी में आप मेरी आई डी - 10 डालें |
अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी है तो आप "SPL LIVE LEARNING" YouTube चैनल की विडियो देखकर ले सकते है ||
इस संस्था से जुड़ने के आपको अनेक फायदे मिलते है, उन सभी की जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर लिखी हुई अन्य पोस्ट को पढ़िए या फिर आप संस्था के चैनल "SPL LIVE LEARNING" की विडियो देखिये |
अगर आपने अभी तक आपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो नीचे दिए रजिस्टर बटन को क्लिक करके अपना तुरंत रजिस्ट्रेशन कर लीजिये और अपनी आई डी को लॉग इन करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कीजिये |
नीचे दी हुई पोस्ट को भी पढ़िए
बेरोजगारों को 60 हजार रुपये महिना मिलता है !
SPLCASH से पैसे कमाने का आसान तरीका |
SPLCASH में मेरे रजिस्ट्रेशन और मेरी इनकम ज्यादा कैसे होती है ?
विडियो देखिये :-
मेहनत करोगे तो गरीब ही रहोगे ! अब ऐसे कमाओं खूब पैसा !
मोबाइल से करो ये काम मिलेगा 500 रुपये घंटा !
आपके पास मोबाइल है तो मिलेगा 30 हजार रुपये महिना
Comments (352)
Knowledgeable and detailed information about the registeration and working in splcwo to earn money from online job, THANKS SIR.
17 17 Reply Comments (0)For learn something Special sometimes we have to read repeatedly,dhanyavad Sir
20 17 Reply Comments (0)Very nice information, dhanyavad Sir for this valueable tips in this post। THANKS ji
18 16 Reply Comments (0)How to join members in our down line you explained very well sir very thanks
16 18 Reply Comments (0)Very very nice information with knowledge
19 15 Reply Comments (0)Superb method to join members for our team thanks
18 17 Reply Comments (0)Very nice information sir valuable with knowledge l am glad to read it thanks
24 24 Reply Comments (0)Very nice discribed how to join members with us thanks
21 24 Reply Comments (0)Jai ho spl pariwar nice information how to join members thanks
26 22 Reply Comments (0)अब तक तो काफी अच्छी तरह समझ आ गया कि शुरुवात कैसे करें,बस एक चीज़ जानना है कि अपनी वीडियो में दूसरे incumbent के लिए registration link कैसे डालें(यानी insert करें)! Please कोई बताएं(Please enlighten me about).
32 26 Reply Comments (0)Blog bahot atchalaga Thanks sir .
24 26 Reply Comments (0)Very nice information sir how to join members in down line
27 31 Reply Comments (0)Bilkul satik achhi jankari sir to join members down line thanks
26 27 Reply Comments (0)Very nice information with knowledge sir
25 32 Reply Comments (0)How to join10 people in splcash in a day? Is a good blog.
47 43 Reply Comments (0)थैंक्स सर मैं अभी जा रहा हूं वीडियो बनाने
34 21 Reply Comments (0)very excellent method to join members thanks sir
49 30 Reply Comments (0)Superb information to join other in down thanks
55 29 Reply Comments (0)Namste sir very very good information to all of us
59 43 Reply Comments (0)Nmste sir I am very proud of you thank you my dear sir to give us a great plat form god bless you
57 57 Reply Comments (0)Very good thought sir superb good after noon sir
68 61 Reply Comments (0)Naseeb wale hai hum jo ye sunhare pal mile hai spl se judne ke liye thanks spl cwo and spl family
64 33 Reply Comments (0)Excellent information thank you sir good night
55 51 Reply Comments (0)Bahut achha tarika members jodne ka bahut bahut dhaywad ji
40 43 Reply Comments (0)Down line me members jodne ki bahut sunder jankari thank you sir jai hind
53 32 Reply Comments (0)Most powerful and valueable information thanks for all
48 53 Reply Comments (0)Hamare liye bahut he accha sunahra maoka hai thanks for SPL live learning
59 42 Reply Comments (0)Well come guru dev g Ko Koti Koti naman karta hun Jay Bharat jai hind Ram ram
79 55 Reply Comments (0)