सफलता के लिए इन किताबों को जरूर पढ़िए | Top Motivational Books for Success |
सफलता के लिए इन किताबों को जरूर पढ़िए | Top Motivational Books for Success |
If you like this post, Please Share it.
जीवन में सफलता पाने के लिए हमें हर दिन नये और उर्जा प्रदान करने वाले विचारों की आवश्यकता होती है | जिस प्रकार भोजन हमारे शरीर को उर्जा देता है वैसे ही अच्छी किताबें पढ़ने से हमारे दिमाग को ऊर्जा मिलती है | यदि आपके दिमाग को सही उर्जा नहीं मिलेगी तो आप निराशा की ओर चलते चले जाओगे और आपको अपने जीवन में कुछ भी अच्छा महसूस नहीं होगा |
अतः किताबें हमारी सच्ची दोस्त होती है जो हमें कभी धोका नहीं देती है | हर दिन अच्छी किताबें पढ़ने से आपका दिमाग तेज होता है और किसी काम को कैसे किया जा सकता है या आप अपने जीवन में सफलता कैसे प्राप्त कर सकते है उसके अनेक तरीके भी आपको पता चल जाते है |
यहाँ पर में आपको पढ़ाई - लिखाई वाली किताब पढ़ने के लिए नहीं बोल रहा हूँ | पढ़ाई-लिखाई वाली किताबें तो आपने बहुत पढ़ी होगी और उनसे आपने बहुत कुछ सीखा होगा और अगर आपने वो किताबें नहीं पढ़ी होती तो आज आप इस पोस्ट को नहीं पढ़ पाते और आपकी गिनती गवार या अनपढ़ लोगों में होती | मेरे कहने का तात्पर्य है की हमें अपने जीवन के प्रत्येक स्तर पर अलग-अलग तरीके की पढ़ाई या किताबों की जरूरत होती है |
हर कामयाब व्यक्ति या सफल और अमीर व्यक्ति अपने फ्री समय में कुछ ऐसी किताबों को पढ़ते है जो उनको हर दिन एक नई उर्जा प्रदान करती है, जिससे वो कभी भी नकारात्मक नहीं होते है हमेशा सकारात्मक ही रहते है और अपने काम को अच्छे से करते है |
अब सवाल आता है कि कौन सी किताबों को पढ़ें जिनसे आपको हर दिन एक नई उर्जा मिलेगी | तो यहाँ पर में आपको कुछ ऐसी किताबों की लिस्ट दे रहा हूँ जिनको अगर आप रोजाना पढ़ते है तो कामयाबी खुद आपके पास चलकर आएगी | यहाँ पर किताबों को खरीदने का लिंक भी आपको दूंगा जहाँ से आप कम कीमत में ये किताबें सीधे अपने घर मगवां सकते है |
ध्यान रखें सिर्फ किताबें खरीदने से कुछ नहीं होगा आपको इन किताबों को रेगुलर पढ़ना भी पड़ेगा | बिना पढ़े किताब के अन्दर का ज्ञान आपके अन्दर नहीं आएगा |
यदि आप सच में इन किताबों को पढ़ सकते है और एक सफल व्यक्ति बनना चाहते है तभी खरीदें | ऐसा न हो कि आपके घर की किसी अलमारी में ये किताब रखी रहें |
तो चलिए नीचे एक-एक करके देखिये उन किताबों को जिनको पढ़कर लाखों लोगों की जिंदगी बदल गयी और आज वो एक अमीर व्यक्ति है |
सफलता के लिए इन किताबों को जरूर पढ़िए | Top Motivational Books for Success |
1- Jeet Aapki / जीत आपकी (You Can Win) By Shiv Khera
2. Ati Prabhavkari Logon Ki 7 Adatein / अति प्रभावकारी लोगों की सात आदतें (The 7 Habits of Highly Effective People By Stepehen Covey
3. Rahasya / रहस्य (The Secret) By Rhonda Byrne
4. Badi Shoch ka Bada Jadu / बड़ी सोच का बड़ा जादू (The Magic of Thinking Big) By David J. Schwartz
5. Lok Vyavhar / लोक व्यवहार (How to Win Friends and Influence People) By Dale Carnegie
6. Babylon Ka Sabse Amir Aadmi / बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी (The Richest Man in Babylon) By Geroge S. Clason
7. Sanyasi Jisne Apni Sampati Bech Di / सन्यासी जिसने अपनी संपत्ति बेच दी (The Monk Who Sold His Ferrari) By Robin Sharma
8. Rich Dad, Poor Dad / रिच डैड, पुअर डैड (Rich Dad, Poor Dad) By Robert Kiyosaki
9. Sochiye Aur Ameer Baniye / सोचिये और अमीर बनिए (Think and Grow Rich) By Napoleon Hill
10. Shaktiman Vartaman / शक्तिमान वर्तमान (The Power of Now) By Eckhart Tolle
11. Alchemist / अलकेमिस्ट (The Alchemist) By Paulo Coelho
आपके पास मोबाइल है तो आप 30 हजार रुपये महिना कमा सकते है | नीचे विडियो में पूरी जानकारी देखिये
Comments (32)
नमस्ते सर आपने बहुत अच्छे से लोगो को समझाया है सर
4 3 Reply Comments (0)नमस्ते सर आपने बहुत अच्छे से लोगो को समझाया है सर
4 3 Reply Comments (0)Excellent collection of motivational books to success in our life thank you so much sir
16 15 Reply Comments (0)Very valuable and knowledgeable books for success in our life
15 19 Reply Comments (0)Sar jankari aapane bahut acchi thi jankari dene ke liye dhanyvad
20 19 Reply Comments (0)Jankari ke liye dhanyvad jankari bahut acchi lagi
29 20 Reply Comments (0)Very interesting and knowledgable books hai ji thanks
32 29 Reply Comments (0)very good sir आपने सही कहा की किताब को पढ़ने से ज्ञान होता है।
24 24 Reply Comments (0)सर जी नमस्कार ग्यान से बड़ा कोई धर्म नहीं है आपका
22 32 Reply Comments (0)Very valuable nice nice books to get success thanks
31 42 Reply Comments (0)बहुत सुन्दर है धन्यवाद आपका सर जी जानकारी अच्छी लगी है
28 37 Reply Comments (0)सर आपने बहोत अच्छी जानकारी दी है आपका
30 29 Reply Comments (0)Very nice these books will be effective to earn money thanks
52 30 Reply Comments (0)Very knowledgeble books very nice information thanks
38 44 Reply Comments (0)Very amazing idea with books to achieve success thanks
50 69 Reply Comments (0)May be all 11 books are so power ful to become rich but if we do our work with spl cwo org. then we will get success soon thank you sir
55 34 Reply Comments (0)